जल जीवन मिशन,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वर्चुअल भूमि-पूजन के बाद कार्यों को दिया जा रहा मूर्तरूप,
ग्रामीण क्षेत्रों में हो सकेगी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति,
36.50 करोड़ के 32 कार्यों के लिए कार्यादेश जारी
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 26 जून, 2021 जल जीवन मिशन के तहत जिले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडो में 36 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत वाले 32 कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सभी कार्याे का कार्यादेश जारी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विगत 18 जून को लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के इन 32 कार्यो का वर्चुअल भूमि पूजन किया है। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। सबको शुद्ध पेयजल देने के निश्चय के साथ ही इस महती योजना की शुरूआत की गई है। राज्य सरकार द्वारा ऐसी मुकम्मल व्यवस्था भी तैयार की है ताकि इस इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हमेशा जल उपलब्ध हो सके। ग्राउंड वाटर रिचार्ज की नरवा योजना तथा जल जीवन मिशन के साथ ही आरंभ की गई।
लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एकल ग्राम आधरित नल जल प्रदाय योजना के तहत सक्ती विकासखंड के ग्राम सरवानी, पलाड़ीखुर्द, सेंदरी, असौदा, बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम दर्री, कपिस्दा, गिधौरी, बलौदा विकासखंड के ग्राम बालपुर, उच्चभट्ठी, जाटा, बहेराडीह, डोंगरी, उदयबंद, मड़वा, बसंतपुर, विकासखंड जैजैपुर के ग्राम पिसौद, मुक्ता, विकासखंड नवागढ़ के ग्राम मेंहदा, कनई, पाली, धनेली, खैरा, घुठिया, तुलसी, उदयभांठा, विकासखंड पामगढ़ के ग्राम तनौद और विकासखंड मालखरौदा के ग्राम औरदा में कार्य के लिए आदेश जारी किया जा चुका है। इसी प्रकार रेट्रोफिटिंग आधारित नल जल योजना के लिए विकासखंड बलौदा के ग्राम कुरदा, खिसोरा, चारपारा, विकासखंड पामगढ़ के ग्राम कुटराबोड़ और भिलौनी के लिए भी कार्य आदेश जारी किया गया है।