सुरक्षित टीका- सुरक्षित परिवार की दस्तक नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों तक,
राजेश, देव कुमारी, संतोष, रवि, मेरी सहित अनेक लोगों ने लगवाया टीका
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 29 जून, 2021 राज्य शासन के आव्हान पर जिले में सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार की दस्तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रही है। चिकित्सको के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। कोरोना के सभी प्रकार के वेरियेंट के लिए टीका से सुरक्षा मिलेगी। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि हमें जिले के सभी पात्र लोगों को वैक्सीनेट करना है। इसके लिए सभी विभागो को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। आदेश के परिपालन में सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, स्थानीय निकाय के अधिकारी, कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए कार्य कर रहे है। आज जिला मुख्यालय में गट्टानी स्कूल के टीकाकरण केन्द्र में कानन श्रीवास्तव, राजेश, देव कुमारी, संतोष, सांस्कृतिक भवन में चन्द्रसेन, रवि, मेरी लकड़ा सहित अनेक लोगो ने टीका लगवाया। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो से टीका लगवाने की अपील भी की है। जितने ज्यादा लोगो को टीका लगेगा, हमसब वायरस के संक्रमण से सुरक्षित होगे। निर्धारित अंतराल के बाद टीका की दूसरी खुराक अवश्य लगवायेंगे। दूसरी खुराक लगवाने के बाद उनके शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी।