कोविड टीकाकरण वेक्सीन लगवा चुके विधायको को ही मिलेगी विधानसभा में एंट्री -विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत
(अशोक कुमार अग्रवाल )
रायपुर (हाईटेक न्यूज़) 06जुलाई 2021
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत वैक्सीनेशन की अनिवार्यता को लेकर बड़ा बयान दिया है।स्पीकर महंत के मुताबिक विधानसभा में वैक्सीन लगाने वालों को ही एंट्री मिल पाएगी। जो विधायक वैक्सीन लगवा चुके हैं उन्हें ही विधानसभा में प्रवेश मिलेगा।छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कुछ ही दिनों में शुरु होने वाला है| वैक्सीन लगवाने के बाद ही विधायकों को सत्र में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी विधायकों से अनिवार्य रूप से कोरोना टीकाकरण कराने के लिए पत्र भी भेजा था.छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मैंने सभी विधायकों से कहा है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. जिस विधायक का वैक्सीनेशन नहीं है, वह सत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा. सभी वैक्सीन लगवा लें. वैक्सीनेशन के बाद ही विधानसभा में प्रवेश कर पाएंगे.विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आगे कहा कि 26 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है. कोरोना संकट को देखते हुए सत्र के दौरान सावधानियां बरती जाएंगी. तीसरे लहर के भय को देखते हुए इस बार भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.बता दें कि छत्तीसगढ़ विधासनभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा. इस मानसून सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी. पांचवी विधानसभा का 11वां सत्र हंगामेदार रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी विधायकों से टीकाकरण की प्रथम डोज जल्द लगवाने और जिन्हें प्रथम डोज लग चुकी है. उनसे द्वितीय डोज लगवाने का अनुरोध किया था|