राम वनगमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण में हो रहे 36 करोड़ के विकास कार्य ,CM ने भगवान राम ,लक्ष्मण और माता सबरी की प्रतिमा का अनावरण

राम वनगमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण में हो रहे 36 करोड़ के विकास कार्य
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रस्तावित कार्यों के प्रारूप का किया अवलोकन,
मुख्यमंत्री ने किया भगवान राम, लक्ष्मण और माता सबरी की प्रतिमा का अनावरण,
(अशोक अग्रवाल )
जांजगीर, 29 नवम्बर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर- चाम्पा जिले के शिवरीनारायण में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत लगभग 36 करोड़ रुपये के प्रस्तावित कार्यों के प्रारूप का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मेला मैदान में भगवान राम, लक्ष्मण और माता शबरी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री पी एल पुनिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास, विधायक मोहन मरकाम, श्री चंदन यादव, संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय उपस्थित थे।
राम वनगमन पर्यटन परिपथ के महत्वपूर्ण पड़ाव और महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के संगम पर स्थित शिवरीनारायण में रामायण की थीम पर विभिन्न विकास कार्य आकार ले रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से महानदी मोड़ पर 44 फ़ीट ऊंचा विशाल प्रवेश द्वार और इसके समीप 32 फ़ीट ऊंची भगवान श्रीराम सहित लक्ष्मण और माता शबरी की मूर्ति का निर्माण किया जायेगा।शिवरीनारायण में माता शबरी की भक्ति एवं वात्सल्य के प्रतीक जूठे बेर खिलाने के प्रसंग को उद्धरित करते हुए नदीतट घाट एरिया का सुंदरीकरण के अंतर्गत 14 व्यू पॉइंट का निर्माण, आरती पूजन जन सुविधा के रूप में, फ़ूड प्लाज़ा, मेला ग्राउंड के पास कैफेटेरिया, पर्यटन सूचना केंद्र, पार्किंग एरिया का निर्माण, थ्री डी मॉडल, वाक थ्रू के प्रस्तावित प्रारूप का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि राम वनगमन पर्यटन परिपथ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। छत्तीसगढ़ वासियों के लिए भगवान केवल आस्था ही नहीं बल्कि भांजे के रूप में भी पूजनीय हैं। पर्यटन परिपथ में कोरिया से लेकर सुकमा तक लगभग 1440 किलोमीटर के पथ में 75 स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। इनमें से प्रथम चरण में 9 स्थलों के विकास का बीड़ा राज्य सरकार ने उठाया है। इनमें सीतामणी हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंदखुरी, राजिम, सिहावा, जगदलपुर और रामाराम ( सुकमा) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हमारा लक्ष्य ,गांधी का राम राज ,समानता ,प्रेम ,भाईचारा और भयमुक्त समाज की स्थापना के लिए काम कर रहे -CM भूपेश बघेल

Sun Nov 29 , 2020
हमारा लक्ष्य, गांधी का राम-राज – भूपेश बघेल, समानता, प्रेम, भाईचारा और भयमुक्त समाज की स्थापना के लिए काम कर रहे,(अशोक अग्रवाल )जांजगीर-चांपा, 29 नवंबर 2020 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य में उस राम-राज्य की स्थापना के लिए काम कर रही है, जिसकी […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo