आईटीआई ट्रेड आटोमोटिव मैन्युफैकरिंग टेक्नीशियन कोर्स के लिए पंजीयन 15 सितंबर को
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर- चांपा(हाईटेक न्यूज )13 सितंबर, 2021 मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारत सरकार से मिलकर सीटीएस स्कीम के तहत् 02 वर्ष के आईटीआई ट्रेड आटोमोटिव मैन्युफैकरिंग टेक्नीशियन कोर्स में नामांकन इस वर्ष के लिये प्रारंभ किया है। इच्छुक युवा 18 से 20 वर्ष की आयु वर्ग और 50 प्रतिशत के साथ 10वीं पास हैं, वे चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
इसके लिए अगामी 15 सितम्बर को पूर्वांह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जांजगीर में पंजीयन करा सकते है।
सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण मयंक शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 13,208 रूपये प्रतिमाह मानदेय, अतिरिक्त अटेंडेंस बोनस 800 रूपये प्रतिमाह दिया जावेगा। इसके अलावा अन्य सुविधायें बोडींग लॉजिंग, पाठ्य सामाग्री, यूनीफार्म निःशुल्क उपलब्ध कराया जावेगा। बैच केवल बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के छात्रों के लिये है। ड्राइविंग लाइसेंस वाले छात्र को प्राथमिकता दी जावेगी। इच्छुक युवा आवश्यक पात्रता रखते है वह मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपना पंजीयन लाईवलीहुड कॉलेज, जांजगीर में उपस्थित हो कर करा सकते हैं। परीक्षा व साक्षात्कार की सूचना मारूति कंपनी द्वारा पृथक से दी जावेगी।