होटल मैनेजमेंट कोर्स में जिले के चयनित 20 गरीब विद्यार्थियों के प्रवेश का खर्च डीएमएफ से- कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज )14 सितंबर, 2021 होटल मैनेजमेंट के 4 कोर्स में पढ़ाई के लिए जिले से चयनित 20 गरीब विद्यार्थियों के प्रवेश का खर्च का वहन जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ से किया जाएगा। नेशनल काउंसलिंग फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद नॉएडा से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग के अधीन स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लॉइड न्यूट्रिशन नवा रायपुर में निम्नानुसार डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स संचालित है। संचालित कोर्स में बी.एस.सी एच.एच.ए अवधि 3 वर्ष के लिए कुल फीस 3 लाख 28 हजार 700 रुपए, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन अवधि 18 माह के लिए कुल फीस 52,250, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज अवधि 18 माह सर्विस कुल फीस 39,750, और डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग ऑपरेशन अवधि 18 माह कुल फीस 39,750 निर्धारित है। सभी कोर्स के लिए 12 वीं में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। प्रत्येक कोर्स में प्रवेश के लिए जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन द्वारा जिले गरीब परिवारों के पांच- पांच इस प्रकार कुल -20 चयनित विद्यार्थियों का खर्च वहन किया जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय जांजगीर से संपर्क किया जा सकता है।