ड्राइविंग लाइसेंस कैंप में लक्ष्य से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
3 दिनों में 1000 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
’पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराए लोगों के लाइसेंस जारी होने के बाद किया जाएगा नया रजिस्ट्रेशन
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा( हाईटेक न्यूज )25 सितंबर, 2021 जिला यातायात शाखा जांजगीर द्वारा 23 से 30 सितंबर तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु कैंप का आयोजन जांजगीर के यातायात कार्यालय में किया जा रहा है। यातायात प्रभारी डीएसपी श्री संदीप मित्तल ने बताया कि पहले चरण में 200 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का लक्ष्य था, लेकिन लोगों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया । 25 सितंबर तक 3 दिनों में ही लक्ष्य से अधिक 1000 लोगों ने लाइसेंस के लिए पंजीयन कराया है। प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन कराए हुए 1000 लोगों का लर्निंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को 30 सितंबर तक पूर्ण किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
दूसरे चरण का कैंप ब्लॉक स्तर में –
दूसरे चरण का कैंप ब्लॉक स्तर में आयोजित किए जाने की योजना बनाई जा रही है। दूसरे चरण के कैंप में ग्रामीण स्तर के वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिलेगी। वाहन चेकिंग के दौरान लाइसेंस नहीं होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही चालान भी जमा करना पड़ता है। लोगों की सहुलियत के लिए यातायात विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने हेतु योजना पर विचार किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को लाइसेंस बनवाने के लिए जिला मुख्यालय तक आना नही पड़ेगा।