कोसा साड़ी निर्माण का उद्योग स्थापित कर श्री देवांगन ने बनायी अपनी पहचान, व्यवसाय में प्रतिमाह 2 लाख 30 हजार तक लेन-देन
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 06 अक्टूबर, 2021 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं का उद्योग अथवा सेवा कार्य के लिए बैंक के माध्यम से अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण स्वीकृत किया जाता है। इस योजना के माध्यम से अनेक युवा स्वयं का उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर हुए है। इसी कड़ी मेें जांजगीर-चांपा जिले के चांपा निवासी श्री हरदेव प्रसाद देवांगन ने कोसा व्यावसायी के रूप में अपनी पहचान बनायी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कोसा साड़ी निर्माण का उद्योग स्थापना के लिए उसने 9 लाख 50 हजार रूपये का ऋण प्राप्त किया। वे अपने मेहनत लगन से उद्योग स्थापित किया है। उसके व्यवसाय में प्रतिमाह 2 लाख 30 हजार तक लेन-देन हो रहा है। श्री देवांगन को योजना की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई। उसने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से संपर्क कर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऑनलाईन के माध्यम से कोसा साड़ी निर्माण का उद्योग के लिए आवेदन जमा किया। आवेदन के परीक्षण उपरान्त सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया, शाखा-चांपा को भेजा गया। बैंक द्वारा 9 लाख 50 हजार रूपये ऋण स्वीकृत किया गया। उसने स्वंय का 50 हजार रूपये लगाकर कोसा साड़ी निर्माण का उद्योग चांपा के थाना पारा में स्थापित किया। उनके मेहनत और लगन के फलस्वरूप उद्योग बहुत अच्छे से चल रहा है। इनके कारोबार में प्रति माह 2 लाख 30 हजार रूपये का लेन-देन हो रहा है। श्री देवांगन ने कहा कि स्वरोजगार स्थापना के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम बहुत अच्छी योजना है। व्यावसाय स्थपना व विस्तार के लिए इस योजना से अच्छा सहयोग मिल जाता है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना क्रियान्वयन के लिए का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् सभी वर्गों के ऐसे आवेदक, जो स्वयं का उद्योग अथवा सेवा कार्य स्थापित करना चाहते हैं, वें निर्धारित पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना में उद्योग के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए तथा सेवा कार्य के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से स्वीकृत किया जाता है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, जाति, जनसंख्या, अनापत्ति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और परियोजना प्रतिवेदन जमा करना होगा।