प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़ने मानिटरिंग, फालोअप कार्यक्रम संपन्न
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 13 अक्टूबर, 2021 जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने और उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाईवीहुड कॉलेज जांजगीर में आज मानिटरिंग फालोअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कौशल प्रशिक्षित युवा जो कि रोजगार से वंचित है, उन्हें शासन की स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित करते हुए स्वरोजगार स्थापना में सहयोग प्रदान करना है। इस आयोजन में सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण मयक शुक्ला, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र संदीप शुक्ला वी.पी वासनिक, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी विकास निगम सहित ग्रामीण विकास संस्थान के प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना, औद्योगिक निति 2019-24 की जानकारी, वनोपज हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहन एवं ग्रामोद्योग योजना की जानकारी, स्टॉर्ट अप योजना एवं सभी योजनाओं के लिए आवश्यक परियोजना निर्माण के तकनीकी पहलुओं के बारे में अवगत कराया गया।