मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ में 84 दुकानों का शुभारंभ ,जांजगीर चाम्पा जिले की भी 15 श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का वर्चुअल शुभारंभ,

मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ में 84 दुकानों का शुभारंभ ,जांजगीर चाम्पा जिले की भी 15 श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का वर्चुअल शुभारंभ,

दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 से 71 प्रतिशत तक की मिलेगी छूट,

सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां होगी उपलब्ध,

सभी वर्गों के लोग होंगे लाभान्वित

(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चाम्पा (हाईटेक न्यूज )20 अक्टूबर, 2021 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर निवास कार्यलय से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य में 84 दुकानों का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया। इनमें 15 मेडिकल स्टोर जांजगीर-चांपा जिले शामिल हैं। श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होंगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, विधायक श्री मोहन मरकाम उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। दवाइयों के होम किट की कीमत 691 रुपये है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपये के मूल्य पर तथा ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपये है, वह 130 रुपये में उपलब्ध होगा।

जांजगीर के कचहरी चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जांजगीर-चांपा विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा, कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने कचहरी चौक स्थित धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर से जेनेरिक दवाईयां खरीदी कर औपचारिक शुभारंभ किया। और शुभकामनाएं दी।

एलर्जी की 45 रूपये की दवा मिली 16 रूपये में – जांजगीर के डीबी मंहत निवासी श्री अंकित साहू ने बताया कि उसने एलर्जी की दवा 16 रूपये में प्राप्त किया। पहले वे सामान्य मेडिकल से ये दवाई 45 रूपये में खरीदा करते थे। उसने मुख्यंमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर के प्रारंभ होने से दवाइयों पर होने वाले खर्च से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह संवेदनशील योजना निश्चित ही सफल होगी। इस योजना से सभी वर्गों के लोग लाभान्वित होंगे।

63 प्रतिशत कम दाम पर मिला दाद, खाज, खुजली का मलहम – जांजगीर के रहने वाले श्री शैलेष ने बताया कि दाद, खाज, खुजली से संबंधित मलहम क्वार्ज उसे 63 प्रतिशत कम दाम पर मात्र 36 रूपये में प्राप्त हुआ। यह मलहम सामान्य मेडिकल स्टोर में 99 रूपये एमआरपी पर बेचा जाता है। जिले के 15 नगरीय निकायों में धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर खुल जाने से लोगो को सही गुणवत्ता वाली दवाइयां कम दाम पर उपलब्ध होंगी। आमजनों का दवाई में होने वाले खर्च में कमी आयेगी।

जिले के नगरीय निकायों में आज से मिलेगी सस्ती दवाईयां –मुख्यमंत्री सस्ती जेनेरिक दवाई योजना के तहत आज जिले के 15 नगरीय निकायो में धनवंतरी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ हुआ। नगर पालिका जांजगीर-नैला, चांपा, सक्ती, अकलतरा, नगर पंचायत बलौदा, शिवरीनारायण, राहौद, खरौद, अड़भार, सारागांव, चन्द्रपुर, डभरा, नया बाराद्वार, नवागढ़ और बम्हनीडीह में जेनरिक दवा दुकान खुलने से लोगों को सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध होगी। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां 20 ब्रांडेड कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगी। छत्तीसगढ़ राज्य कर्मकार मंडल सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, नगर पालिका चांपा अध्यक्ष श्री जय थवाईत, विभिन्न नगर पंचायतों के अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी- शिवरीनारायण, श्रीमती सत्या गुप्ता-राहौद, श्रीमती रेशमा सूर्यवंशी-बाराद्वार, श्रीमती ललिता पाटले-बलौदा, श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग-अड़भार, श्री प्रीतम अग्रवाल-डभरा, उपाध्यक्ष दुलेश्वर राठौर-सारागांव, सभापति श्री विवेक सिसोदिया, श्री रामबिलास राठौर, श्री प्रिंस शर्मा, श्री संतोष शर्मा, श्री शत्रुहन दास महंत, श्री चिंताराम राठौर, एल्डरमैन श्री हीरा उपाध्याय, श्री राजा सिद्दीकी, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, इंजी. श्री रवि पाण्डेय, श्री शिशिर द्विवेदी, श्रीमती रश्मि गबेल, श्री रमेश पैगवार, सुश्री नैन अजगल्ले, श्री देवेश सिंह, आभास बोस वर्चुअल उद्घाटन के अनुसार पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सैनिक स्कूल अंबिकापुर - प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी 2022 को, कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर तक

Wed Oct 20 , 2021
सैनिक स्कूल अंबिकापुर – प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी 2022 को, कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर तक (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 20 अक्टूबर, 2021 छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित सैनिक स्कूल में शिक्षा सत्र 2022-23 की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए अखिल […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo