नवा छत्तीसगढ़ के 36 माह”
महिलाओं को समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की पहल,

“नवा छत्तीसगढ़ के 36 माह”
महिलाओं को समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की पहल,

मुर्गीपालन व्यवसाय में औराईकला की महिला समूह को मिली सफलता

(अशोक कुमार अग्रवाल )

जांजगीर चांपा(हाईटेक न्यूज ) 10 नवंबर, 2021 राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। विगत 36 माह में विभिन्न शासकीय विभागों की योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को समूह के माध्यम से रोजगार एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की पहल के सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। महिला समूह के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के साथ-साथ मुर्गीपालन जैसे अन्य आयमूलक गतिविधियों को अपनाकर करोड़ों रूपए का कारोबार और लाभांश अर्जित करने लगे हैं।
जांजगीर-चाँपा जिले के बलौदा विकासखण्ड के गांव औराईकला की स्व- सहायता समूह की महिलाओं के लिए गौठान में बनाया गया पोल्ट्री शेड फलीभूत साबित हो रहा है। गौठान उनके लिए कर्मभूमि बन गया। समूह की महिलाओं ने गांव में रहते हुए अपने आपको आत्मनिर्भर बनाया और मुर्गी पालन के क्षेत्र में हाथ आजमाते हुए इन महिलाओं ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया। आर्थिक आत्मनिर्भर बनने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हुई और वे गांव के लिए एक मिसाल बनकर उभरने लगीं। ग्राम पंचायत औराईकला के मोहारपारा की जय सती माँ स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शुरूआती दिनों में छोटी-छोटी बचत करके जो पैसा जमा किया, उस राशि को कम ब्याज पर जरूरतमंदों को देकर उनकी मदद की। इससे वे गाँव में लोकप्रिय होने लगीं और धीरे-धीरे आर्थिक रुप से मजबूत भी हुई। कुछ रकम जमा हुई तो उन्होंने मुर्गीपालन व्यवसाय करने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्हें एक बहुत बड़े शेड की जरूरत थी। समूह की महिलाओं ने अपनी इस जरूरत को ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम सभा के समक्ष रखी। ग्राम सभा के अनुमोदन के आधार पर व 5 लाख रुपये की लागत से महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत समूह के लिए मुर्गीपालन शेड निर्माण का कार्य मंजूर किया गया।

समूह की अध्यक्ष श्रीमती रूप बाई बिंझवार ने बताया कि शेड के बाद पशुपालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना से अनुदान राशि के रुप में मिले रिवाल्विंग फंड के 15 हजार रूपए एवं सी.आई.एफ. (सामुदायिक निवेश निधि) के 60 हजार रुपए से शेड में मुर्गीपालन का काम शुरू किया। उन्होंने काकरेल प्रजाति के 600 चूजे खरीदे, जिन्हें नियमित आहार, पानी, दवा एवं अन्य सुविधाएं देकर छह सप्ताह में बड़ा किया। मौसम खराब होने के कारण कई चूजों की मौत हो गई, जिससे समूह को काफी नुकसान हुआ। इन सबके बावजूद समूह की महिलाओं ने हार नहीं मानी और अपने आत्मबल और समूह की दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर फिर से मुर्गीपालन के काम में जुट गई। इस बार समूह ने 600 ब्रायलर चूजे खरीदे और उनकी देखभाल करना शुरू किया। धीरे-धीरे ये चूजे बड़े हो गए। आखिरकार इन महिलाओं की मेहनत रंग लाई और चाँपा के एक बड़े व्यवसायी ने मुर्गों को बेहतर दाम देकर खरीद लिया। इस बार समूह को मुर्गीपालन से लाभ हुआ और सभी खर्चों को काटकर उन्हें लगभग 30 हजार रूपए की बचत हुई। समूह की सचिव श्रीमती मालती चौहान बताया कि लाभ होने से समूह की सभी सदस्य काफी खुश हैं। लाभ मिलने से सभी का उत्साह भी दो-गुना हो चुका था। समूह ने फिर एक कदम आगे बढ़ाते हुए लगभग 600 चूजे और खरीद लिए, जो बड़े हुए तो उन्हें बेचने से समूह को लगभग 50 हजार रूपए का मुनाफा हुआ। लगातार मुनाफा होने से गांव की अन्य महिलाएं भी मुर्गी पालन के लिए प्रेरित हो रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक ही स्थान पर ढाई साल से पदस्थ आर. आई. और पटवारियों का होगा स्थानांतरण-कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला

Wed Nov 10 , 2021
एक ही स्थान पर ढाई साल से पदस्थ आर. आई. और पटवारियों का होगा स्थानांतरण-कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज़ )10 नवंबर, 2021 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने मंगलवार को आयोजित समय सीमा बैठक में कहा कि ढाई साल या उससे अधिक अवधि से एक ही […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo