महिला जागृति शाखा ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सकती (हाईटेक न्यूज) 16नवंबर 2021 मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सकती द्वारा बाल दिवस पर पहाड़ के उस पार दुर्गम क्षेत्र में स्थित रायगढ़ जिला खरसिया तहसील के ग्राम खम्हार के प्राथमिक शाला में वहां के बच्चों के साथ समय बिताकर तथा बच्चों को भोजन कुरकुरे चिप्स चॉकलेट आदि खिलाकर और उन्हें गर्म कपड़े देकर बाल दिवस मनाया गया ।
बच्चो को भोजन परोसती रीना गेवाडिन तथा अन्य महिलाएं
दूरस्थ तथा दुर्गम स्थल होने की वजह से ग्राम खम्हार अधिक बहुत से ऐसे गांव उस क्षेत्र में जो शहरी क्षेत्र से लगभग कटे हुए हैं वहां महिला जागृति शाखा की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे और बच्चों की तरह उनके साथ खेलकूद किया तथा बच्चों के मनपसंद कुरकुरे चॉकलेट चिप्स आदि बाटी तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । सभी बच्चों को स्वादिष्ट तथा पौष्टिक भोजन कराया गया एवं बच्चों को गर्म कपड़े भी प्रदान किए गए
महिला जागृति शाखा की कार्यकर्ताओं का अपनापन देखकर नर्सरी स्कूल के छात्र छात्राएं तथा शिक्षक बल्कि ग्रामवासी भी भाव विभोर हो गए और दिल से इनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देने लगे महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका परिषद सकती की उपाध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद श्रीमती रीना गेवाडिन ने “हाईटेक “को बताया कि यह कार्यक्रम 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर करना था” परंतु उस दिन तुलसी विवाह होने के कारण शायद बच्चों की संख्या कम रहती इसलिए इस कार्यक्रम को आज दिनांक 16 नवंबर को आयोजित किया गया । जिससे स्कूल के सभी बच्चों को इसका लाभ मिल सके उन्होंने आगे कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और इनके साथ समय बिताना बहुत खुशी प्रदान करता है ।
बस में सवार होकर पहुंची कार्यकर्ता
कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मती रीना गेवाडिन सहित रितु ,गुड्डी ,रिंकी ,सोनल, मीनू ,हेमलता, संगीता, आशा ,सीमा ,खुशबू ,जीतू, उषा ,मधु ,ममता ,हेमू ,निशा, पिंकी, अंजू तथा रंजू सहित बड़ी संख्या में महिला जागृति शाखा की महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं ।