टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसे गंभीरता से करें – कलेक्टर,जितेंद्र शुक्ला

टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसे गंभीरता से करें – कलेक्टर,जितेंद्र शुक्ला

शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश

(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 16 नवंबर, 2021कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक में कहा कि टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता और आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े कर्मी इस कार्य को गंभीरता से संपादित करें। उन्होंने कहा कि कोविड के शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण नियमित संचालित होने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला , बच्चे टीकाकरण से वंचित न हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के लिए विकासखण्डवार लक्ष्य निर्धारित रहता है। इसकी सतत समीक्षा जरूरी है। कलेक्टर ने जिले में कोविड-19, टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले करीब 100 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष के 69 प्रतिशत हितग्राहियों को टीका का प्रथम डोज लग चुका है। ऐसे हितग्राही जिनकी दूसरा बूस्टर डोज की अवधि पूरी हो गई है उन हितग्राहियोें से संपर्क कर अनिवार्य रूप से दूसरे डोज का टीकाकरण करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि कोविड के तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। ऐसे हितग्राही जो टीकाकरण केन्द्र आने में सक्षम नही है। उन हितग्राहियों के घर पर टीका करण करने के लिए दल गठित किया गया है। सामान्य अवकाश के दिनो में भी कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। महिला बाल विकास, पंचायत, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के मैदानी अमलों को हितग्राहियों को मोबलाइजेश के लिए ड्यूटी लगाई गई है। मोबालाईजेश के कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाय।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एडीएम श्रीमती लीना कोसम, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पुष्पेन्द्र लहरे सहित सभी एसडीएम, बीएमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अकलतरा निवेश क्षेत्र में 13 गांव सम्मिलित, प्रारूप प्रकाशन 17 नवम्बर को

Tue Nov 16 , 2021
अकलतरा निवेश क्षेत्र में 13 गांव सम्मिलित, प्रारूप प्रकाशन 17 नवम्बर को (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 16 नवम्बर, 2021 संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, नवा रायपुर द्वारा अकलतरा निवेश क्षेत्र में समीप के 13 गांवों (परसाही, खटोला, बरगवाँ, खोड, खिसोस, लिलवाडीह अमस्ताल, किरारी, तरीद, रोगदा, मुरलीडीह, पकरिया, […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo