टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसे गंभीरता से करें – कलेक्टर,जितेंद्र शुक्ला
शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 16 नवंबर, 2021कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक में कहा कि टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता और आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े कर्मी इस कार्य को गंभीरता से संपादित करें। उन्होंने कहा कि कोविड के शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण नियमित संचालित होने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला , बच्चे टीकाकरण से वंचित न हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के लिए विकासखण्डवार लक्ष्य निर्धारित रहता है। इसकी सतत समीक्षा जरूरी है। कलेक्टर ने जिले में कोविड-19, टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले करीब 100 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष के 69 प्रतिशत हितग्राहियों को टीका का प्रथम डोज लग चुका है। ऐसे हितग्राही जिनकी दूसरा बूस्टर डोज की अवधि पूरी हो गई है उन हितग्राहियोें से संपर्क कर अनिवार्य रूप से दूसरे डोज का टीकाकरण करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि कोविड के तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। ऐसे हितग्राही जो टीकाकरण केन्द्र आने में सक्षम नही है। उन हितग्राहियों के घर पर टीका करण करने के लिए दल गठित किया गया है। सामान्य अवकाश के दिनो में भी कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। महिला बाल विकास, पंचायत, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के मैदानी अमलों को हितग्राहियों को मोबलाइजेश के लिए ड्यूटी लगाई गई है। मोबालाईजेश के कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाय।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एडीएम श्रीमती लीना कोसम, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पुष्पेन्द्र लहरे सहित सभी एसडीएम, बीएमओ उपस्थित थे।