सकती के डॉ कुरैशी नही रहे
आज दोपहर ली अंतिम सांस ,कल सुबह सोंठी कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती (हाईटेक न्यूज़) सकती के लोकप्रिय डॉ एम एच कुरैशी का दोपहर 1 बजे आकस्मिक निधन हो गया ,कई वर्षों से बीमार चल रहे थे ,डॉ कुरेशी अविभाजित मध्यप्रदेश में भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर एवं नगर पालिका परिषद सकती के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे ,उनके छोटे पुत्र मो.इदरीस कुरैशी भी नगर पालिका परिषद सकती के अध्यक्ष रह चुके है ,डॉ कुरैशी उम्र 87 वर्ष अपने पीछे अपने दो पुत्र मो.नफीस ,मो.इदरीश ,पुत्री शबनम ,सीमा सहित पुत्र वधु ,,उनके ज्येष्ठ पौत्र डॉ जरजीश कुरैशी ,पौत्र वधु डॉ जोहा कीर्ति कुरैशी ,पौत्री डॉ फिजा बन्धु बान्धव सहित भरा पूरा परिवार बिलखते छोड़ गए ।
उनकी अंतिम यात्रा 14 दिसंबर 21 दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे स्टेशन रोड स्थित निवास स्थान “राजदा मंजिल ‘ से सोंठी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जावेगा ।
उनके आकस्मिक निधन पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए मृतात्मा की आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है ।