सकती प्रेस क्लब एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ सकती का संयुक्त मिलन समारोह होटल शिवम में संपन्न
(अशोक कुमार अग्रवाल (
सकती :- सकती प्रेस क्लब सकती एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ सकती के सभी सदस्यों की एक संयुक्त बैठक बाराद्वार रोड स्तिथ होटल शिवम (सिंह ढाबा ) में संपन्न हुई जिसमें सभी पत्रकारों ने सामूहिक रूप से रात्रि भोज का आनंद लिया ,जिसमे प्रेस क्लब कार्यालय /भवन के लिए शासन से नये भवन के लिए भूमि की मांग हेतु विचार विमर्श किया गया । साथ ही पत्रकारों का सामूहिक बीमा का नवनीकरण ,सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी करने आदि महत्व पूर्ण विषयो पर चर्चा हुई ।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से पत्रकार गण वरिष्ठ पदाधिकारीगण सर्वश्री मेहबूब भाई ,अशोक अग्रवाल ,राजकुमार दरयानी ,ईश्वर लोधी ,कन्हैया गोयल ,रामनारायण गौतम ,तपेश शर्मा ,शरद जायसवाल ,मोहन अग्रवाल , सुमित गर्ग ,मोहन देवांगन ,शकील खान ,रंजन सिन्हा ,समतंरेज़ खान (पप्पु),अशोक अंगुरिया आदि पत्रकार साथी काफी संख्या में उपस्तिथ थे ।