समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन- 15 से 30 सितंबर तक करने के दिए निर्देश
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेकन्यूज)14 सितंबर, 2021 जिले में जिला स्तर पर 15 से 30 सितबंर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाडा दिवस कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज समय सीमा की बैठक में जिले मे आयुष्मान भारत पाखवाडा के सफल संचालन हेतु अधिकारी,कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । आयुष्मान पाखवाडा में जिले के समस्त पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आई.पी.डी ओ.पी.डी.के समस्त मरीजों एवं उसके परिवारजनों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान अभियान के तहत जिले के च्वॉइस सेटर के व्हीएलइएस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर च्वाइस सेंटर एवं पी.डी.एस दुकानों में भी निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान अभियान के तहत पूर्व में बनाये गये आयुष्मान कार्ड पी.वी.सी कार्ड जो व्हीएलइएस को प्राप्त हो चुके हैं, ऐसे कार्डों को कैप लगाकर वितरण किया जावेगा।
जिले में 23 सितंबर 2021 आयुष्मान दिवस का आयोजन किया जावेगा। इस दिन विकासखंड में विकास खंड दिवस का आयोजन कर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकरताओं के माध्यम से संरपच एवं सचिव से समन्वय कर योजना से सबंधित जानकारी प्रदाय की जावेगी।