अनुसूचित जाति की नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने तथा गर्भपात कराने में सहयोग करने वाले आरोपीगण को आजीवन कारावास की कठोर सजा

अनुसूचित जाति की नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने तथा गर्भपात कराने में सहयोग करने वाले आरोपीगण को आजीवन कारावास की कठोर सजा

फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी का फैसला

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती ( हाईटेक न्यूज )02 जनवरी 2021 फास्ट ट्रैक कोर्ट शक्ति के विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी ने 15 वर्ष 8 माह की अनुसूचित जाति की नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म कर जबरन गर्भपात कराने के मामले में अभियुक्तगण के विरुद्ध आरोपित अपराध दोष सिद्ध पाए जाने पर अभियुक्त एवं जबरन गर्भपात कराने में सहयोग करने वाले अभियुक्त के चाचा चाची को भी आजीवन कारावास एवं अर्थदंड से दंडित करने का निर्णय पारित किया है।
विशेष लोक अभियोजक राकेश महंत फास्ट ट्रेक पोक्सो कोर्ट शक्ति के अनुसार यह घटना शक्ति थाना क्षेत्र की है। दिनांक 15 नवंबर 2019 को शाम को अपने घर से नाबालिक बालिका शौच के लिए खेत तरफ गई थी तभी अभियुक्त वहां आया और जबरन नाबालिक बालिका के साथ मना करने के बाद भी नाबालिग बालिका को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा घटना को अन्य किसी को बताने पर उसके घर में आग लगा देने की धमकी दिया इसके पश्चात दिसंबर 2019 तक अभियुक्त नाबालिग बालिका को डरा धमका कर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार करता रहा ।अभियुक्त द्वारा निरंतर बलात्कार करने से नाबालिग बालिका गर्भवती हो गई। इस बात को जब नाबालिग ने अभियुक्त को बताई कि वह गर्भवती हो गई है तो अभियुक्त ने उसे अपने साथ अपने घर ग्राम तियूर ले गया जिसे देखते ही अभियुक्त के चाचा चाची ने कहा कि तुम निम्न अनुसूचित जाति की हो तुमसे अभियुक्त शादी नहीं कर सकता अभियुक्त ने भी कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता क्योंकि तुम निम्न अनुसूचित जाति की हो ऐसा कह कर अभियुक्त गण ने नाबालिक युवती को जातिगत अपमानित किया तथा अभियुक्त और उसके चाचा चाची ने मिलकर नाबालिग बालिका को जबरजस्ती हाथ पैर पकड़ कर गर्भपात की गोली खिला दिया और नाबालिक युवती को उसके गांव लाकर अभियुक्त ने छोड़ दिया जिससे नाबालिग बालिका की गर्भपात उसकी मां की घर में हो गई। घटना के बारे में विस्तार से नाबालिग बालिका ने अपने मां को बताई थी। घटना की रिपोर्ट नाबालिक की माता द्वारा थाना शक्ति में दर्ज कराया गया। जिस पर अभियुक्त बजरंग यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376( 2)( ढ़ )तथा 376 (3) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6, भारतीय दंड संहिता की धारा 506 पैरा – दो, 313 सह पठित धारा 34 एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(2 )(v) के तहत एवं अभियुक्त गण अभियुक्त के चाचा हरन लाल यादव पिता मंगलू राम यादव उम्र 31 वर्ष एवं अभियुक्त के चाची सुमित्रा बाई पति लकेश्वर यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 पैरा 2 , 313 सहपठित धारा 34 एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(2)( ट) अपराध पंजीबद्ध कर अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज कर थाना शक्ति द्वारा विवेचना किया गया एवं विवेचना उपरांत अभियुक्त गण के खिलाफ अभियोग पत्र विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। विशेष न्यायालय फास्ट ट्रेक कोर्ट शक्ति के न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी द्वारा उभय पक्ष को पर्याप्त समय अपने पक्ष रखने के लिए देने के पश्चात तथा संपूर्ण विचारण उपरांत निर्णय पारित किया गया l अभियोजन द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आरोपित अपराध प्रमाणित कर दिए जाने से विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट शक्ति श्री यशवंत कुमार सारथी द्वारा अभियुक्तगण को दोष सिद्ध पाए जाने पर अभियुक्त बजरंग यादव को पोक्सो एक्ट की धारा 6 के अपराध के लिए 20 वर्ष की कठोर कारावास एवं ₹10000 के अर्थदंड, भारतीय दंड संहिता की धारा 506 भाग 2 के अपराध के लिए 1 वर्ष के कठोर कारावास, भारतीय दंड संहिता की धारा 313/ 34 के अपराध के लिए 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं ₹1000 के अर्थदंड तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(2 )( v) के अपराध के लिए आजीवन कारावास तथा ₹5000 के अर्थदंड। अभियुक्त हरन लाल यादव एवं सुमित्रा बाई यादव को भारतीय दंड संहिता की धारा 506 भाग 2 के अपराध के लिए एक – एक वर्ष की कठोर कारावास, भारतीय दंड संहिता की धारा 313 /34 के अपराध के लिए 5 – 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 – 1 हजार रुपये का जुर्माना तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(2 ) (v )के अपराध के लिए दोनों अभियुक्त गण को आजीवन कारावास एवं 5 – 5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। अभियुक्त गण को दी गई सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी । अभियोजन/ छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पैरवी राकेश महंत शासकीय विशेष लोक अभियोजक फास्ट ट्रैक कोर्ट शक्ति ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समझाइश के बावजूद कुछ उपद्रवी तत्वों ने मड़वा में बिगाड़ा माहौल,

Sun Jan 2 , 2022
समझाइश के बावजूद कुछ उपद्रवी तत्वों ने मड़वा में बिगाड़ा माहौल, कोरोना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन कर रहा था आंदोलनकारियों से हटने की अपील (अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 02 जनवरी ,2022नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मड़वा ताप विद्युत गृह के संविदा कर्मचारियों से आज […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo