धान खरीदी में किसानों से अवैध वसूली के प्रकरण में भैंसों के धान खरीदी प्रभारी निलंबित, कलेक्टर के आदेश पर की गई त्वरित कार्यवाई
(अशोक कुमार अग्रवाल)जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 05 जनवरी, 2021 समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसानों से अवैध वसूली करने के आरोप में भैंसों के धान खरीदी केंद्र प्रभारी के निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिले में 239 उपार्जन केंद्रों में व्यवस्था की गई है। सुव्यवस्थित खरीदी संपन्न कराने के लिए किसानों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में पामगढ़ तहसील के उपार्जन केन्द्र भैंसों के खरीदी प्रभारी द्वारा किसानों से अवैध वसूली की शिकायत पर निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में भैंसों धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी श्री पंचम दास वैष्णव को तत्काल निलंबित करने हेतु समिति के प्राधिकृत अधिकारी को आदेश दिया गया है।