अड़भार में जिला सहकारी बैंक का हुआ शुभारंभ ,जिले की 19 वी शाखा है ,शाखा खुलने से 4000 किसानों को मिलेगा फायदा
गत तीन वर्षाे में किसानों के हित में अनेक निर्णय से किसानों में आई खुशहाली – बैजनाथ चंद्रकार
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 18 जनवरी, 2021 जिले के विकासखंड मालखरौदा की नगर पंचायत अड़भार में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर की 57वीं शाखा का शुभारंभ हुआ। इस बैंक की जिले में यह 19वीं शाखा है। नवीन शाखा अड़भार में अड़भार, सकर्रा, मोहंदीकला और कर्रापाली समिति को शामिल किया गया है। बैंक का शुभारंभ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) श्री बैजनाथ चंद्राकर की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में चन्द्रपुर विधायक श्री राम कुमार यादव, बिलासपुर के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, श्री अर्जुन तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। अपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि नवीन शाखा के प्रारंभ होने से चार समितियों के खाता धारकों को बैंक से लेनदेन, ऋण आदि में सहुलियत होगी। पहले इस क्षेत्र के किसानों को मालखरौदा की बैंक शाखा पर निर्भर रहना पड़ता था। समीप में ही अड़भार शाखा खुलने से करीब 4,000 किसान लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विगत तीन वर्षाे में किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए है। जिसके फलस्वरूप किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं। किसानों में खुशहाली का महौल है। विधायक श्री यादव, श्री प्रमोद नायक, श्री अर्जुन तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा, ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन शाखा प्रारंभ होने पर इस क्षेत्र के किसानों को अपनी शुभकामनाएं दी।
राज्य सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। किसानों को अब एक क्विंटल धान बेचने पर इनपुट सबसीडी सहित कुल 2500 रूपये मिल रहे हैं। किसानों को इससे प्रोत्साहन मिला है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, श्रीमती कुमलता अजगल्ले, श्री पारस यादव, श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह, श्रीमती लकेश्वरी देवी लहरे, श्री प्रभात मिश्रा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर श्री चन्द्रशेखर जायसवाल और जिला नोडल अधिकारी श्री अश्वनी पाण्डे उपस्थित थे।