मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी शुरू,
राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त ने जिलाधिकारियों के साथ की बैठक,
कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी हुए शामिल,
(अशोक अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा,18 नवंबर,2020
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास ने जांजगीर स्थित सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के शिवरीनारायण आगमन के मद्देनजर स्थानीय विश्राम गृह में तैयारी बैठक की। विदित हो कि राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष गौशाला निरीक्षण के कार्यक्रम में अपने दो दिवसीय जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर थे प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने गौशाला निरीक्षण कार्यक्रम से समय निकालकर के कलेक्टोरेट स्थित सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के शिवरीनारायण आगमन के मद्देनजर कार्यक्रम के सफल आयोजन की चर्चा की गई। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले लोगों , पार्किंग की व्यवस्था तथा उन्हें किसी तरह से असुविधा ना हो इससे संबंधित समस्त विषय के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम शिवरीनारायण धाम तथा मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुकूल आयोजित होना चाहिये। मुख्यमंत्री शिवरीनारायण को छत्तीसगढ़ के ही नहीं अपितु देश के प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं हम सबको मिलकर उनकी मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा।
बैठक में विशेष रूप से कलेक्टर यशवंत कुमार, एडिशनल कलेक्टर लीना कोसम, एसडीएम में श्रीमती मेनका प्रधान, एमडी दीवान, रायपुर से आए हुए विनोद तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, विकासखंड नवागढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, शिवरीनारायण मठ के मुख्तियार सुखराम दास, पूर्णेन्द तिवारी, इंजीनियर रवि पांडे ,मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, प्रमोद सिंह उपस्थित थे।
इसके पूर्व राजेश्री महन्त जी महाराज ने ग्राम मेहदा में गौशाला का निरीक्षण किया। चांपा के कात्रेनगर स्थित गौशाला का भी उन्होंने निरीक्षण किया।
सर्किट हाउस चांपा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विशिष्ट जनों से मुलाकात की। मेहदा के गौशाला निरीक्षण के कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन भी उपस्थित थे। जांजगीर के कचहरी चौक में राजमिस्त्री कल्याण संगठन जिला जांजगीर चांपा ने उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
सर्किट हाउस में मुलाकात करने वालों में विशेष रुप से श्री सनत राठौर , गिरधारी यादव , दिनेश दुबे, अनिल तिवारी ,राजेंद्र पांडे अधिवक्ता यदु जी, परमेश्वर राठौर, परमेश्वर निर्मलकर, शैलेश शर्मा ,हरीश पांडे जनपद सदस्य श्री साहू जी सहित अनेक गणमान्य जन शामिल थे।