सकती विधानसभा क्षेत्र के गांव होगे रोशन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास की पहल
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सकती – विधान सभा सक्ती के ग्रामों में विद्युतीकरण के लिये माननीय डाॅ.चरणदास महंत अध्यक्ष छ.ग.विधानसभा के अनुशंसा पर कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा ने जिला खनिज संस्थान न्यास मद से विभिन्न ग्रामों में स्ट्रीट लाईट की एवं अन्य आवश्यक विद्युत् उपकरण हेतु राशि स्वीकृत की है । इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदस्य संभागीय श्रम सदस्यता समिति गिरधर जायसवाल ने बताया कि विधानसभा सक्ती के प्रथम चरण पर 54 ग्रामों में स्ट्रीट लाईट लगाई जायेगी तथा शेष ग्रामों को द्वितीय चरण में लिया जायेगा । गुलजार सिंह ने कहा कि लम्बे समय से ग्रामीणों में ग्रामीण क्षेत्रों से यह मांग आ रही थी कि रात्रि में गांव अंधेरा होने के कारण विधुतीकरण किये जाने हेतु मांग की गई थी उक्त प्रस्ताव को डाॅ. महंत ने तत्परता से विधुतीकरण हेतु कलेक्टर जांजगीर चांपा को निर्देषित कर शीघ्र विधुतीकरण कराये जाने की बात कही । गिरधर जायसवाल ने बताया कि विधान सभा सक्ती में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर करोडो रूपये के कार्य पूर्णता की ओर है । सक्ती विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के पहुंच मार्ग भी डामरीकरण कराये जा रहे है तथा सभी सडको पर सुविधायुक्त प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया है बचे हुये शेष ग्रामों में भी प्रतिक्षालय निर्माण किये जायेगे । वर्तमान में विधानसभा सक्ती के अतर्गत बम्हनीडीह विकासखण्ड, बलौदा विकास खण्ड एवं सक्ती विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले सुदुर ग्रामों को रोशन किया जा रहा है । श्री जायसवाल ने बताया कि डाॅ. महंत विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विकास कार्य हेतु हर संभव तत्परता से करते है वर्तमान में जिले के अग्रणी है आने वाले दिनों में विकास कार्य की मांगों में अग्रणी रहेगा ।