श्री श्याम पाठ व भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्याम मंदिर चाम्पा का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव

श्री श्याम पाठ व भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्याम मंदिर चाम्पा का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव

स्लग-छग राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत हुए शामिल

(अशोक कुमार अग्रवाल)

चांपा(हाईटेक न्यूज़)11मई 2023 स्थानीय श्री श्याम बाबा सेवा समिति (पंजीकृत) द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार 8 मई से मंगलवार 9 मई तक मोदी चौक स्थित श्री खाटू वाले श्याम बाबा मंदिर का 12वां स्थापना दिवस (वार्षिकोत्सव) धूमधाम से मनाया गया। इस दो दिवसीय स्थापना दिवस के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार 9 मई को सुबह मंदिर में श्री श्याम प्रभु की आरती के बाद श्याम पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर छग राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास भी दोपहर 1.30 बजे मंदिर पहुंचकर श्याम पाठ में शामिल हुए।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मंदिर का स्थापना दिवस (वार्षिकोत्सव) दो दिवसीय समारोह के तहत 8 से 9 मई तक मनाया गया। समारोह का शुभारंभ सोमवार 8 मई को सायं 5 बजे से श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम नाम की मेहंदी से हुआ। समारोह के दूसरे दिन मंगलवार 9 मई को सुबह 10 बजे से खरसिया से आए राजेश अग्रवाल एण्ड ग्रुप द्वारा श्री श्याम पाठ किया गया। श्री खाटू श्याम मंदिर के मंगलवार 9 मई को 12वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सुबह 8 बजे से श्री श्याम प्रभु की आरती की गई। इस दौरान श्री श्याम प्रभु का फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। साथ ही उन्हें नई पोशाक भी अर्पित की गई। इसके अलावा श्री श्याम प्रभु को छप्पन भोग भी अर्पित किया गया। सुबह 10 बजे से राजेश अग्रवाल एण्ड ग्रुप खरसिया द्वारा मंदिर परिसर में श्री श्याम पाठ प्रारंभ किया गया। यह संगीतमय श्याम पाठ सायं 4 बजे तक चला, जिसके बाद श्री श्याम प्रभु की महा आरती की गई। इस बीच कार्यक्रम में छग राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास भी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर श्री श्याम बाबा सेवा समिति की ओर से समिति के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल (बजरंग मेडिकोज ) तथा विष्णु मोदी को मोमेंटो प्रदान कर अनवरत श्याम प्रभु की आरती करने के लिए श्री श्याम सेवा सम्मान 2023 से सम्मानित किया। समिति की ओर से राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी का पुजारी नीलमणि द्विवेदी ने कोसा शाल पहनाकर तथा श्रीफल सहित प्रसाद भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान दोपहर 1 बजे से अग्रसेन मार्ग स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में श्री श्याम नाम की रसोई के तहत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर सहित आसपास के श्याम भक्तों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व सुबह 11 बजे से मंदिर परिसर के बगल में ही आने वाले श्याम भक्तों को पूड़ी-सब्जी का वितरण अपरान्ह 3 बजे तक किया गया। पूरे आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम बाबा सेवा समिति के संरक्षक रामनारायण मोदी, पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेश कुमार शर्मा, सचिव दिनेश केडिया, राज अग्रवाल, उपाध्यक्ष किशन मित्तल, कोषाध्यक्ष किशोर मोदी, अनिल मोदी, विनोद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, घनश्याम मोदी (लाला), विनोद मोदी (सीरिया), मनोज अग्रवाल (पिंटू), सौमिल मोदी, विकास मोदी, लोकेश अग्रवाल, श्याम सखी मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोयल, श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती गीता मोदी, श्रीमती देवी अग्रवाल, श्रीमती उमा मोदी, श्रीमती कौशिल्या मोदी, श्रीमती हेमलता अग्रवाल तथा मंदिर के पुजारी नीलमणी द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास की सजा

Thu May 11 , 2023
महिला की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास की सजा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ ममता भोजवानी का फैसला (अशोक कुमार अग्रवाल) सकती(हाईटेक न्यूज) 11मई 2023 अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के ए.जी.पी. ऋषिकेश चौबे ने बताया कि प्रार्थी राजकुमार यादव ग्राम अमलडीहा थाना चंद्रपुर के द्वारा दिनाँक […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo