कापन में जल जीवन मिशन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न,
वक्ताओं ने प्रतिपादित की जल की महत्ता,
जल संरक्षण का किया आह्वान

कापन में जल जीवन मिशन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न,
वक्ताओं ने प्रतिपादित की जल की महत्ता,
जल संरक्षण का किया आह्वान

(अशोक कुमार अग्रवाल)

जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)27 जनवरी,2022
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कापन में आज जल जीवन मिशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड जांजगीर-चांपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आईएसए संगम सेवा समिति ने अपनी सहभागिता निभाई। कापन के पीपल चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच शंकरलाल गौतम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सुरेश सिंह गौतम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष शाला विकास समिति कापन प्रमोद सिंह मौजूद थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड अकलतरा के उपयंत्री डी पी यादव, यूनिसेफ की डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट सुश्री मंजरी शर्मा भी मंचस्थ रहीं।
सबसे पहले जागरूकता रैली निकाली गई जो ग्राम के विभिन्न गलियों से होते हुए वापस आयोजन स्थल पर पहुंची जहां एक सभा में परिवर्तित हुई। अतिथियों द्वारा भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत के पश्चात् जल का महत्व बताते हुए एक प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें बच्चों व महिलाओं सहित सात टीमों ने भाग लिया। और प्रत्येक टीम में पांच सदस्य शामिल थे। इसके पश्चात् जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल गौतम ने कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है। इसमें हम सबको अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। हमें भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेश सिंह गौतम ने कहा कि हर घर जल शासन की योजना के बारे में अच्छे से जानें समझें। हमें भी आगे बढ़कर शासन की ऐसी योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रमोद सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन से हर घर तक पानी पहुंचेगा। हमें पानी के महत्व को समझते हुए पानी बचाने की दिशा में भी सोचना होगा। उपस्थित लोगों को जल जीवन मिशन के बारे में उप खंड अकलतरा के उपयंत्री डी पी यादव ने जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में पानी बचाओ प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। जिसमें मासूम टीम को प्रथम, सुभाष टीम को द्वितीय, बजरंग टीम को तृतीय एवं बच्चा पार्टी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर जल जीवन मिशन शिव नारायण त्रिपाठी ने किया, स्वागत उद्बोधन प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर महेश शुक्ला ने दिया व आभार प्रदर्शन संगम सेवा समिति के प्रशिक्षक दिनेश पटेल ने व्यक्त किया। इस मौके पर चांपा स्थित जिला स्तरीय प्रयोगशाला के प्रयोगशाला सहायक सी के कंवर, जल जीवन मिशन जांजगीर-चांपा के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर्स सुनील राठौर, कु. सोनम साहू, मथुरा प्रसाद यादव तथा सतानंद रात्रे, डाटा इंट्री ऑपरेटर विवेक भारद्वाज, संगम सेवा समिति के सदस्य यशवंत सिंह सहित उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पत्रकार संघ सक्ती को भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से प्रदान की

Thu Jan 27 , 2022
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पत्रकार संघ सक्ती को भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से प्रदान की (अशोक कुमार अग्रवाल) सक्ती(हाईटेक न्यूज) 27जनवरी 2022 पत्रकार संघ सक्ती को पत्रकार भवन निर्माण के लिए सक्ती विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के द्वारा पत्रकारों […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo