एकलव्य आवासीय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 15 जुलाई को,
आवेदन 26 जून तक आमंत्रित
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज )15 जून, 2021 जिले के विकासखंड सक्ती स्थित संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द में शिक्षण सत्र 2021-22 हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को किया जा रहा है। आवेदन पत्र 26 जून को शाम 5ः30 बजे तक जमा किए जा सकते है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह परीक्षा निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का चयन प्रवीणता के आधार पर किया जाएगा। बालिका वर्ग से 30 एवं बालक वर्ग से 30 विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षण सत्र 2020-21 में आयोजित कक्षा पांचवी की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। चयन परीक्षा के लिए सहायक आयुक्त अदिवासी कार्यालय जांजगीर, जांजगीर और सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द, सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन फार्म निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। आवेदन पत्र जिले की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।