फरार निलंबित पुलिस अधीक्षक की जानकारी देने वालो को 50 हजार के इनाम की घोषणा आई जी ने की
(अशोक कुमार अग्रवाल )
लखनऊ :- उत्तरप्रदेश के महोबा जिले से निलंबित चल रहे आईपीएस कैडर के फरार अधिकारी मणिलाल पाटीदार की जानकारी देने वाले को अब 25 हजार की जगह 50 हजार का इनाम दिया जायेगा।आईजी रेंज बांदा के.सत्य नारायण ने इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ा कर 50 हजार कर दी। लखनऊ से मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महोबा के क्रेशर कारोबारी इन्द्रकान्त त्रिपाठी से लेनदेन की अनुचित मांग का वीडियो वायरल के बाद उसकी संदिग्ध मौत हो जाने के बाद वहां के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार विवादों के घेरे में आ गये थे। मृतक के भाई ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ,जिसमे उच्चस्तरीय जांच में एसपी एवं थाना प्रभारी को आत्महत्या के लिए दोषी पाया गया था । जिसकी भनक लगते ही एस पी फरार हो गए थे एवं थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मी को निलंबित कर जेल भेज दिया गया था । एसपी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। बता दें की इससे पहले एसपी महोबा ने पाटीदार पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस महानिर्देशक उत्तरप्रदेश को फरार एवं निलंबित पुलिस अधीक्षक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं ।