सांसद श्री राहुल गांधी बस्तर में सतरंगी विकास से हुए अभिभूत, माई दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर लोगों की खुशहाली की कामना की,
रोजगार के बढ़ते साधन, परम्पराओं का संरक्षण शिक्षा और स्वास्थ्य के विकसित अभिनव मॉडल के लिए – मुख्यमंत्री श्री बघेल की प्रशंसा की
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर (हाई टेक न्यूज)03 फरवरी, 2022 सांसद श्री राहुल ग़ांधी ने आज छत्तीसगढ़ प्रवास की शुरुआत साइंस कॉलेज मैदान पर बने बस्तर डोम में माई दंतेश्वरी देवी की पूजा अर्चना से की। यहाँ उन्होंने पूज्य आंगा देव को भी नमन किया और प्रदेश वासियो की खुशहाली-समृद्धि की कामना की। सांसद श्री राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य भी उपस्थित थे।
उन्होंने बस्तर डोम में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित माने जाने वाले बस्तर संभाग के सातों जिलो में पिछले तीन साल में हुए सतरंगी विकास की झलक देखी। श्री राहुल ग़ांधी ने बस्तर इलाके में रोजगार के नए अवसर बढ़ाने, वनवासियों को स्व-रोजगार से जोड़ने के साथ आदिवासी संस्कृति और रीति-रिवाजों के संरक्षण, पढ़ाई – लिखाई और इलाज़ की सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए किए गए अभिनव विकास कार्यों से अभिभूत हुए। उन्होंने प्रदेशवासियों की बेहतरी के लिए सतत् रूप से चलाए जा रहे कार्यों और योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा की।