समय सीमा की बैठक संपन्न आम जनता को भवन निर्माण सामग्री सही मूल्य और आसानी से उपलब्ध हो
कलेक्टर -जितेंद्र शुक्ला

समय सीमा की बैठक संपन्न आम जनता को भवन निर्माण सामग्री सही मूल्य और आसानी से उपलब्ध हो
कलेक्टर -जितेंद्र शुक्ला

(अशोक कुमार अग्रवाल)

जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 08 फरवरी, 2022 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि आम जनता को भवन निर्माण सामग्री सही मूल्य पर सहजता से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए।
आज विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने उक्ताशय के निर्देश दिए।

खनिज विभाग और राजस्व अधिकारियों को निर्देश कर कलेक्टर ने कहा कि बिल्डिंग मटेरियल आम नागरिकों को सही दाम और आसानी से उपलब्ध हो। इसके लिए किसी को भी समस्या नही होनी चाहिए यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि नियमों का पालन करने वाले बिल्डिंग मटेरियल आपूर्ति कर्ता व्यवसायियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। नियम का उल्लंघन कर परिवहन करने वाले वाहन मालिकों, अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई सतत जारी रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके अलावा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिल्डिंग मटेरियल बेचने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने दिये ।
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा कि कोटवारों के आबंटित सेवा भूमि की रिपोर्ट जिला कार्यालय में शीघ्र जमा करें। ऐसी सेवा भूमि जो किसी कारण से अन्य के कब्जे में हैं,ऐसे मामलों मे राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर उस भूमि कों संरक्षित किया जाय।
कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ से कहा कि शतप्रतिशत लक्ष्य के लिए अभियान सतत जारी रखें। साथ ही निर्धारित अंतराल में हितग्राहियों को टीके की दूसरी खुराक लग जाय, यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने द्वितीय खुराक के पात्र हितग्राहियों की सूची राजस्व और पंचायत विभाग को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों से समन्वय कर शिविर आयोजित करने के लिए सीएमएचओं को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा आबंटित की गई राशि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व उपयोग करना सुनिश्चित करें। जिसका लाभ आम नागरिकों को मिल सके। आबंटित राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करें। खरीदी पर प्रतिबंध लगने के पूर्व सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर लें।

सुव्यवस्थित धान खरीदी के लिए कलेक्टर ने दी बधाई – कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने पर सभी जिला अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के आपसी समन्वय और जिला अधिकारियों के पूर्व अनुभव से ही हमने बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया है। राज्य में सबसे अधिक 239 धान उपार्जन केन्द्र जांजगीर-चांपा जिले में है। विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि और अधिक बेहतर करने के लिए सतत प्रयास जारी रखना चाहिए। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला प्रबंधक नॉन सहित धान खरीदी से प्रत्यक्ष जुड़े अधिकारियों की विशेष सराहना की। बैठक में सक्ती एसडीएम सुश्री रेना जमील, सहायक कलेक्टर सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, सभी एसडीएम सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समय सीमा की बैठक संपन्न आम जनता को भवन निर्माण सामग्री सही मूल्य और आसानी से उपलब्ध हो<br>कलेक्टर -जितेंद्र शुक्ला

Tue Feb 8 , 2022
समय सीमा की बैठक संपन्न आम जनता को भवन निर्माण सामग्री सही मूल्य और आसानी से उपलब्ध होकलेक्टर -जितेंद्र शुक्ला (अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 08 फरवरी, 2022 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि आम जनता को भवन निर्माण सामग्री सही मूल्य पर सहजता से उपलब्ध हो यह […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo