सकती (धारणा अग्रवाल ,द्वारा )
समीपस्थ पड़ोसी तहसील खरसिया की गृहणी एवं उभरती हुई समाज सेविका अनामिका अग्रवाल उर्फ़ अन्नू ने हाल ही में ऑन लाइन नेशनल लेबल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर खरसिया ,सकती ,कोरबा ,रायगढ़ ,अकलतरा ,बिलासपुर आदि जगह का मान बढ़ाया है । आपकी रुचि लेखन ,कविता ,गीत ,गजल आदि में है ।
कोरबा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम अग्रवाल की तृतीय सुपुत्री अनामिका अग्रवाल शुरू से ही मेघावी छात्रा के रूप में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की थी ,आपका विवाह 19 मई 2000 को खरसिया निवासी संजय अग्रवाल (दयाल हाउस ,एवं गोल्डन पैलेस होटल संचालक की धर्मपत्नी है ) एम ए भूगोल पास अन्नू अग्रवाल ने कमला नेहरू महाविद्यालय ,कोरबा (छ्त्तीसगढ़ ) से अपनी पढ़ाई पूरी की है । वर्तमान में आप चरामेति संस्था ,कोरबा एवं अखिल भारतीय महिला मंडल ,खरसिया की संस्था से सक्रिय रूप से जुडी हुई है ।
एक विशेष भेट में उन्होंने बताया कि उनकी संस्था चेरा मति द्वारा विगत 5-6सालो से निर्धन छात्र /छात्राओं को निशुल्क कॉपी ,किताबे वितरित की गई है ,अभी कोरोना काल में रायपुर रेल्वे स्टेशन में संस्था की ओर से एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है जो रेल्वे स्टेशन से रायपुर शहर के विभिन्न अस्पतालों में आने जाने वाले मरीजो एवं उसके परिजनों को निशुल्क लाना ले जाना करती है साथ ही अस्पताल के निर्धन मरीज के परिजनों को निशुल्क भोजन कराने का कार्य करती है ।आपका स्वभाव बड़ा ही मिलनसार एवं धार्मिक प्रवति का होने के कारण आप महिलाओ की काफी चहेती है आपके दो सुपुत्र गौरव एवं अंशुमन अग्रवाल है ।