सरकारी जमीन के अफरा तफरी के आरोप में राजस्व मंत्री ने तहसीलदार को किया निलंबित

सरकारी जमीन के अफरा तफरी के आरोप में राजस्व मंत्री ने किया तहसीलदार को निलंबित
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर 09दिसम्बर 2020 छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय को निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने बिलासपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दी।उन्होंने बताया कि कल शाम को मीडिया के जरिए उन्हें खबर मिली थी कि 26 एकड़ सरकारी जमीन को बिल्हा तहसीलदार ने कुछ व्यापारी और अन्य लोगों के नाम कर दिया है ।इस जमीन का नामांतरण करके मुआवजा भी ले लिया गया है। जिस जमीन की अफरा-तफरी की गई है , उस पर से नेशनल हाईवे गुजरता है ।जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने यह कार्यवाही की है।
पत्रकारों के साथ एक जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे बताया कि 26 एकड़ सरकारी भूमि के अफरा तफरी के मामले में उन्होंने कल ही एसडीएम ,तहसीलदार एवं कलेक्टर ,बिलासपुर से चर्चा की थी ,जिस पर पहली नजर में यह पाया गया कि बिल्हा तहसीलदार ने अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर जमीन का ना केवल।नामांतरण।-हस्तांतरण किया बल्कि उसने करोड़ो रूपये का भृस्टाचार भी किया है ,इस मामले में जाँच का आदेश उन्होंने जिला कलेक्टर बिलासपुर को दिया है । जाँच पड़ताल होने के बाद जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी ।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे बताया कि बिलासपुर जिले में इस तरह का यह मामला एक नजीर के रूप में सामने आया है ,इसे देखते हुए प्रदेश स्तर पर कार्यवाही की जाएगी ,हो सकता है कि अन्य स्थानों में इस तरह की गड़बड़ियां पाई जा सकती हैं ,अब सरकारी जमीनों पर नजर रखी जायेगी और ऐसे मामले सामने आने पर जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जावेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उड़नदस्ता प्रभारी एवं आर टी ओ अवैध कार्यालय एवं वसूली के आरोप में सस्पेंड -आयुक्त ने किया निलंबन

Thu Dec 10 , 2020
उड़न दस्ता प्रभारी आरटीओ अवैध कार्यालय एवं वसूली के आरोप में सस्पेंड(अशोक कुमार अग्रवाल )दुर्ग ( छत्तीसगढ़)दुर्ग जिला मुख्यालय में पदस्थ आर टी ओ के फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी आनंद शर्मा के अवैध कार्यालय और वसूली के मामले में परिवहन विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। परिवहन विभाग ने […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo