श्याम-मय हो गया शहर, खरसिया में निकली भव्य निशान यात्रा,आज भव्य कीर्तन समारोह आयोजित
रास्ते भर झूमते रहे श्याम के दीवाने, जीवंत झांकियों ने बांधा समां
( जयप्रकाश अग्रवाल )
खरसिया 08 मार्च 2021 मित्र मंडल द्वारा यूं तो 8 मार्च की शाम, खाटू नरेश के नाम करने का आयोजन किया गया था, वहीं भव्य एवं विशाल निशान-यात्रा ने पूरे शहर को सुबह से ही श्याम-मय कर दिया। हालांकि अभी श्याम संकीर्तन होना बाकी है, जो शाम 7:00 बजे से टाउन हॉल मैदान स्थित भव्य पंडाल में आयोजित है।
सोमवार को शहर की नींद ही श्याम बाबा के भजनों से खुली। दरअसल भक्तों को निमंत्रित करते हुए श्याम-रथ पूरे शहर में अलसुबह से ही घूम रहा था। वहीं 9:00 बजे तक स्थानीय गायत्री मंदिर में श्याम दीवानों का मेला सा लग गया। नियत समय से बाबा श्याम का निशान उठाकर श्याम के दीवाने शहर की प्रमुख गलियों से होते हुए स्टेशन चौक स्थित श्याम बाबा के मंदिर पहुंचे। रास्ते भर श्याम भक्तों ने ढोल ताशे पर झूमते थिरकते निशानयात्रा तय की। वहीं जगह-जगह पर निशान यात्रा का सत्कार मिष्ठान एवं शीतल पेय से किया गया। सुशोभित श्याम रथ के साथ ही जीवंत झांकियों ने ऐसा समां बांधा कि श्याम के दीवानों सहित हर दर्शक श्याम रंग में रंग गया। निशान उठाने के लिए महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। वहीं दूर-दूर से आए श्याम भक्तों ने भी बाबा का निशान उठाया। कहना होगा कि आज का पूरा दिन ही मित्र मंडल ने श्याम-मय कर दिया।