बलोदा में सूचना शिविर, विकास फोटो प्रदर्शनी संपन्न,
सैकड़ों लोगों ने जाना राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं, कार्यक्रमों,जिले के विकास और उपलब्धियां
(अशोक कुमार अग्रवाल)
जांजगीर चांपा(हाईटेक न्यूज)26 फरवरी,2022 जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के विकास खंड मुख्यालय बलोदा (हाट बाजार) में सूचना शिविर, विकास छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित कर आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों और गत तीन वर्षों में हुए जिले के विकास की जानकारी दी गई। विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शकों ने जिले में गत तीन वर्षों में हुए विकास की जानकारी ली और उसकी प्रशंसा की।
फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुल पुलियों, सड़कों का विकास, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना,कोविड टीकाकरण, शासकीय, प्रशासनिक कार्यक्रम, माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री गणों का भ्रमण लोकार्पण शिलान्यास, सभा, भवन, सड़कों का निर्माण एवं जिले के अन्य विकास कार्याे, मत्स्य पालन, धान खरीदी,राजीव गांधी किसान न्याययोजना,समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों, लाभान्वित किसानों की आदि की आकर्षक फोटो लगाई गई ।
छायाचित्र प्रदर्शनी का सैकड़ों ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की। अवलोकन करने वालों में सर्वश्री कुंजबिहारी पाटले, सुरेंद्र कुमार कश्यप,गेंदराम केंवट, अखिलेश कंवर, प्रवीण रजक, चिंतामणी कश्यप, जयराम कश्यप आदि शामिल हैं।
27 फरवरी को सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी बनाहिल में –
27 फरवरी को सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन अकलतरा विकासखंड के ग्राम बनाहिल 28 फरवरी को सक्ती विकास खंड के ग्राम बरपाली कला ,1 मार्च को नवागढ़ विकास खंड के ग्राम पिथमपुर ( महाशिवरात्रि मेला) में,2 मार्च को मालखरौदा के ग्राम बंदोरा, और तीन मार्च को बम्हनीडीह विकास खंड के बिर्रा हाट बाजार में दोपहर 1 बजे से किया जाएगा।
आम जनता से अपील की गई है कि वे शिविर में आकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं।