शिवरीनारायण में राज्य स्तरीय मानस प्रतियोगिता का आयोजन 20, 21 और 22 दिसंबर को,
मुख्य सचिव ने कलेक्टर्स को 15 दिसंबर तक जिला स्तरीय मंडली का चयन के दिए निर्देश,
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ नोडल अधिकारी नियुक्त,
पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली मंडली को क्रमशः
पांच, तीन और दो लाख रुपए का दिया जाएगा पुरस्कार
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज)30 नवम्बर, 2021 छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज विडियों कॉफ्रेन्स के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरो को अगामी 20, 21 व 22 दिसंबर को जिले की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में प्रस्तावित राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता की तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने कहा कि मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन राज्य में पहली बार किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों को समृद्ध मंच देने और प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विडियो कॉफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव पर्यटन एवं संस्कृति ,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग श्री अन्बलगन पी. भी उपस्थित थे।
सचिव पर्यटन एवं संस्कृति ,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग श्री अन्बलगन पी. ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मानस मंडली को 5 लाख रूपये, द्वितीय स्थान को 3 लाख रूपये और तृतीय स्थान पाने वाली मंडली को 2 लाख रूपये का पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जिला स्तर की प्रतियोगिता की चयनित मंडली भाग लेंगी। श्री अन्बलगन पी. ने कहा कि सभी कलेक्टर्स 15 दिसंबर तक ग्राम पंचायत, जनपद और जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मंडली का चयन पूर्ण कर लें। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता स्थल शिवरीनारायण में सभी प्रतिभागियों की 19 दिसंबर तक उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायत, जनपद और जिला स्तरीय प्रतियोगिता का कार्यक्रम निर्धारित कर स्थानीय स्तर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने कहा है।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने शिवरीनारायण में राज्य स्तरीय मानस प्रतियोगिता के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने कार्य योजना बनाने और विभागीय समन्वय से मानस प्रतियोगिता के गरिमामय आयोजन के निर्देश दिए हैं। विडियो कॉफ्रेसिंग के दौरान एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एएसपी श्री संजय महादेवा भी उपस्थित थे।