राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें – कलेक्टर,
25 जनवरी से 15 मार्च तक
पांच श्रेणियों में किया जा रहा है प्रतियोगिता का आयोजन,
गीत, पोस्टर ,विडियो निर्माण स्लोगन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त,26 जनवरी को किए जाएंगे पुरस्कृत और सम्मानित
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाई टेक न्यूज) 02 मार्च 2022 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रजातंत्र में मताधिकार मतदाताओं का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक बनाने 25 जनवरी से 15 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत ‘‘मेरा वोट मेरा अधिकार‘‘ ‘वोट एक शक्ति‘ थीम पर आधारित क्रमशः- गीत, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन, स्लोगन और ई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिले के विद्यार्थी, स्वयं सेवी,ब्यावसायिक संगठन अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित स्वीप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने जिले के महाविद्यालयों, हायर, सेकेण्डरी हाई स्कूल के प्राचार्यों, एनसीसी, महिला एवं बाल विकास,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास,समाज कल्याण सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को इन प्रतियोगिताओं का सोसल मीडिया सहित अन्य सभी माध्यमों से ब्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने एन एस एस सव्यापक प्रचार प्रसार करें और इस प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संस्थागत, पेशेवर और शौकिया प्रतिभागी भाग ले सकें।
उन्होंने कहा कि प्रतिभागी सभी श्रेणियों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और राज्य स्तर में विजेता बने और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जिले में उक्त श्रेणियों में पुरस्कृत प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा।
कलेक्टर ने जिले में 25 जनवरी से 15 मार्च तक आयोजित हो रहे राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में महाविद्यालय, हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। मतदाताओं को जागरूक बनाने ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य है‘‘ वोट एक शक्ति थीम पर पांच श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इनमें गीत, वीडियो निर्माण, पोस्टर डिजाइन, स्लोगन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल है। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 15 मार्च तक voter-contest@eci.gov.in पर भेज सकते हैं ।
कलेक्टर ने उक्त प्रतियोगिताओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जांजगीर जिले के प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और राष्ट्रीय, राज्य स्तर का पुरस्कार जीतकर जिले का नाम रोशन करें। पुरस्कार -
प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को चुनाव आयोग द्वारा आकर्षक ईसीआई मर्चेंडाइज और बेच प्रदान किया जाएगा। पांच श्रेणियों पर आयोजित इस राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी।
गीत प्रतियोगिता – संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 30 हजार,रूपये और 15000 रूपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार की प्रतियोगिता के पेशेवर श्रेणी में प्रथम 50 हजार रूपये, द्वितीय 30 हजार रूपये, तृतीय 20 हजार रूपये और सांत्वना 10 हजार रूपये प्रदान किया जाएगा। शौकिया श्रेणी वाले प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपये, द्वितीय 10 हजार रूपये, तृतीय 7,500 रूपये और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 3 हजार रूपये दिए जाएंगे।
विडियो निर्माण प्रतियोगिता – संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रूपये, तृतीय पुरस्कार 75 हजार रूपये और 30 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार,
पेशेवर श्रेणी में –
प्रथम 50 हजार रूपये, द्वितीय 30 हजार रूपये, तृतीय 20 हजार रूपये और सांत्वना 10 हजार रूपये दिया जाएगा। शौकिया श्रेणी वाले प्रथम पुरस्कार 30 हजार रूपये, द्वितीय 20 रूपये, तृतीय 10 हजार रूपये और सांत्वना 3000 रूपये दिया जाएगा।
पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता – संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 20 हजार रूपये और 10 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार, पेशेवर श्रेणी में - प्रथम 30 हजार रूपये, द्वितीय 20 हजार रूपये, तृतीय 10 हजार रूपये और सांत्वना 5 रूपये का दिया जाएगा। शौकिया श्रेणी वाले प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपये, द्वितीय 10 हजार रूपये, तृतीय 7500 रूपये और सांत्वना 3000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
स्लोगन प्रतियोगिता – प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 7,500 रूपये और 50 प्रतिभागियों को 2-2 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
ई-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता –
विजेताओं को आकर्षक ईसीआई मर्चेंडाइज और बेच प्रदान किया जाएगा।प्रतियोगिता के तीनो स्तरों के पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मंडावी, उपसंचालक समाज कल्याण श्री भावे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, सहित महाविद्यालयों,हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य,जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।