महिला आयोग द्वारा प्रकरणों की सुनवाई 11 मार्च को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित
(अशोक कुमार अग्रवाल)जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज)07 मार्च 2022 छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त जांजगीर-चांपा जिले के प्रकरणों की सुनवाई आयोग की गठित न्याय पीठ द्वारा अध्यक्ष डॉ श्रीमती किरणमयी नायक एवं सदस्य द्वारा 11 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी।
आयोग ने सभी पक्षकारों से कहा है कि वे सुनवाई हेतु अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होएं। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। एक दूसरे 6 फुट की दूरी रखेंगे। चेहरे मुंह और नाक को ढकते 3 लेयर वाले माक्स या मोटे कपड़े का रुमाल का इस्तेमाल करें।
सुनवाई में रखे गए प्रकरणों के संबंध में न्यायालय में प्रस्तुत चालान , राजीनामा समझौता के संबंध में सक्षम अधिकारी के साथ सुनाई स्थल पर जानकारी सहित उपस्थित होएं।