छ ग एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन जिला इकाई जांजगीर -चाम्पा एवं सकती की नई कमेटी गठित
(विशेष प्रतिनिधि द्वारा )
जांजगीर -चाम्पा (हाई टेक न्यूज़ ) 13 अप्रैल 2022 छ ग एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन जिला इकाई जांजगीर -चाम्पा की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जायसवाल की अध्यक्षता में ड्रीम पॉइंट होटल जांजगीर के कॉन्फ्रेंस हाल में संपन्न हुई जिसमें एलपीजी व्यवसाय में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर सदस्यों ने अपने सुझाव रखे जिसका वरिष्ठ पदाधिकारियो ने स्थल पर ही निराकरण किया गया ,वर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल (सकती) ने अपने कार्यकाल में किये गए कार्यो एवं आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसको सर्वसम्मति अनुमोदन किया गया । श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान वितरकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का मिला सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उन सभी का आभार व्यक्त किया ।
बैठक में जांजगीर चाम्पा एवं सकती जिला को मिलाकर नई कमेटी का पुनर्गठन पर विचार विमर्श किया गया जिसके सर्वसम्मति से संरक्षक अशोक कुमार अग्रवाल (पंचमुखी इण्डेन ,सकती ) जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राठौर (राशि एच् पी गेस (नयाबारद्वार ) सचिव सौरभ अग्रवाल (बालाजी इंडेन ,बलौदा ) एवं कोषाध्यक्ष विशाल केडिया (श्याम इण्डेन .चाम्पा ) को नया पदभार का दायित्व सौंपा गया है ,शेष सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में स्थान दिया गया है ।
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में एलपीजी फेडरेशन को मजबूत बनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी का शीघ्र ही गठन उस जिले के वितरक बन्धु आपस मे बैठकर शीघ्र की करने जा रहे है जिसकी शुरुआत कई जिलों में हो चुकी है । इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण अग्रवाल ( वर्तिका इण्डेन ,बिलासपुर ) भी विशेष रूप से उपस्तिथ थे ।
कार्यक्रम में हसौद , धुरकोट बलौदा ,ओरिएखुर्द ,बम्हनीडीह ,बिर्रा ,,नवागढ़ ,करि गावं ,पामगढ़ ,कोटमी सोनार,नरियरा ,सकती ,चाम्पा ,नयाबाराद्वार ,अकलतरा ,सिंघरा ,जैजैपुर ,मालखरौदा ,डभरा ,सपोस ,जांजगीर सहित जिले के सभी स्थानों के इंडियन ऑयल ,भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के वितरक बन्धु उपस्तिथ रहे ।