पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू करे छ ग सरकार -पेजा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की मांग
(धारणा अग्रवाल)
रायपुर (हाईटेक न्यूज़) 18 जुलाई 2022 छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था कि सरकार पत्रकारों के लिए शीघ्र ही सुरक्षा कानून लागू करेगी , इस संबंध में सरकार द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट भी शासन को सौप भी दी गई है लेकिन वर्तमान सरकार सुरक्षा कानून को लागू करने पर गम्भीर नही लग रही है ,चूंकि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई बुधवार से प्रारंभ होने जा रहा है । सरकार यदि चाहे तो इसी सत्र में ही पत्रकार सुरक्षा कानून को विधानसभा सत्र में पेश कर प्रस्ताब पारित करा सकती है ,अभी आम चुनाव को मुश्किल से एक-डेढ़ साल करीब बचा है । ऐसे में यदि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं करती है तो आने वाले चुनाव में पत्रकारों के साथ की गई वादाखिलाफी सरकार को महंगी पड़ सकती है ।
अब प्रदेश के विभिन्न पत्रकार संघठनो को एक जुट होकर पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब छत्तीसगढ़ में लागू करने सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ( प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़िसा) अशोक कुमार अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित कर छत्तीसगढ़ में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है ताकि छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदा किया है उसे वह पूरा कर सके । एवं पत्रकारों के हित एवं अधिकारों की रक्षा की जा सके ।