विधानसभा अध्यक्ष स्व.बिसाहू दास महंत की प्रतिमा समारोह में हुए शामिल
(अशोक कुमार अग्रवाल)
कोरबा (हाई टेक न्यूज)24 जुलाई 2022 विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने हाल ही कहा था कि छत्तीसगढ़ में हसदेव व सिंहदेव दोनों का अस्तित्व खतरे में है। डा महंत ने इसे सही बताते हुए कहा कि वास्तव में हसदेव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। पानी नहीं मिल रहा है। प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। हाथी हमारे घर को तोड़ रहे हैं और पेड़ काटा जा रहा है। हसदेव के अस्तित्व के खतरे पर तो उन्होंने प्रकाश डाला, पर सिंहदेव के मसले पर कुछ नहीं कहा।
नगर पालिका दीपका में स्व बिसाहू दास महंत की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में डा महंत मुख्य अतिथि के आसंदी से आमजनों को संबोधित कर रहे थे। यह बताना होगा कि नाराज चल रहे टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद से ही राजनीतिक बयानबाजी का दौर चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डा महंत भी धर्मजीत की आड़ में इशारों इशारों में तीर छोड़ने से नहीं चूके। उन्होंने आगे कहा कि हसदेव को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, पर व्यवस्था के अंतर्गत बंधे हैं और न चाहते हुए काम करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हो या टीएस सिंहदेव वे नहीं चाहते हैं कि पेड़ काटे जाएं। यह भी नहीं चाहता कि हाथियों का सामना जनता को करना पड़े। केंद्र सरकार का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि उन्हें लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं रह गया है। अडानी अंबानी ने उन्होंने जो कहा वह उनके लिए फरमान है और उनकी बात सुनना है। वो जो चाहतें है वो होना चाहिए। डा महंत ने कहा कि मैं कोयला की राजधानी में हूं और मेरी एक पैसे की भी इच्छा नहीं है कि अब कोरबा में एक भी बिजली का कारखाना लगे। हम बिजली बना रहे हैं और हमारे घर में ही अंधेरा है। कोयला बाहर भेज रहे हैं, पर स्थानीय जमीन देने वाले लोगों को नौकरी नहीं मिल रही। आरोप लग रहा है कि कोयला चोरी कर रहे और जला रहे हैं। कोयला ढो रहे हैं। हम लोग सीधे साधे आदिवासी व स्थानीय लोग हैं। क्या यही हमारा भविष्य होना चाहिए कि बच्चों को नौकरी न मिले और हमारी छाती में बिजली का खंभा व कोयला खदान खुले। हमारी सरकार ने असली छत्तीसगढ़िया के लिए नरवा घुरवा, गरवा व बाड़ी शुरू किए हैं ताकि गांव के आदमी का जीवन स्तर सुधारने का रास्ता तैयार हो। कभी किसी ने सोचा था कि गोबर पैसा में बिकेगा, पर अब गोबर भी पैसा में बिक रहा है, अभी दो रूपये की दर है और आने वाले समय में पांच रुपये में बिकेगा। गोमूत्र को खरीदेंगे और दवा बनाएंगे, ताकि जीवन स्तर पर सुधार हो सके। आप लोग कोयला में अटके हो और काला हीरा की बात कर रहे हो। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को हमें अंतरमन में उतारना होगा। डा महंत ने कहा कि अभी 2500 रुपये में धान ले रहे हैं आने वाले समय में सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो कम से कम 2800 रुपये धान की कीमत देंगे। इससे किसानों का शोषण नहीं होगा, उनके बच्चे लिख पढ़ सकेंगे। शोषण से मुक्ति दिलाने का सपना देखा स्व बिसाहू दास महंत ने। घर में पानी लाने का प्रयास करते हुए बांगो में बांध बनाया गया। कोरिया से छोटी सी धार निकली है और यहां पानी भरपूर है। एनपीटीपी, बाल्को, एसईसीएल समेत अन्य उद्योग को पानी मिल रहा है। कोशिश यह है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को पर्याप्त पानी मिले। गांव के गरीब बेटा होने के नाते स्व. महंत ने हर वर्ग के लोगों की बात ध्यान में रखा। इससे पहले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राजीव गांधी इंडोर आडिटोरियम मे आयोजित कार्यक्रम में अपनी पत्नी ज्योत्सना महंत की टिकट काटने की बात कह कांग्रेस में हलचल मचा दी थी। इसी कर दर्री में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रशासनिक प्रदूषण फैलने की बात कह प्रशासन पर उंगली उठाई थी।