विकास मरकाम छ ग एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर (हाईटेक न्यूज़) 06अगस्त 2022 छत्तीसगढ़ इण्डेन गैस के राज्य स्तरीय एलपीजी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना इण्डेन रायपुर के प्रोपराइटर विकास मरकाम सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए , अध्यक्ष पद के लिए श्री विकास मरकाम के अलावा श्री चेलक एम प्रोपराइटर स्वीर्मिक इण्डेन ,नवागढ़ जिला दुर्ग ने भी अपना नामांकन 01 अगस्त एवं 03 अगस्त को चुनाव अधिकारी के समक्ष पेश किया था ।
लेकिन श्री चेलक द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्र में त्रुटियां पाई जाने के कारण उनका आवेदन फॉर्म निरस्त होने के कारण श्री विकास मरकाम निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए ।
जिनके निर्वाचन की घोषणा 05 सदस्यीय चुनाव अधिकारियों की टीम ने की
टीम में चुनाव अधिकारी
01.श्री गिरीश बंसल (अभियाश इण्डेन-भिलाई)
- श्री चैनराज बरडिया(फ्लैम & फ्लैम-रायपुर)
- श्री दिग्विजय सिंह (रुक्मणि गैस-रायपुर)
- श्री संजोग टावरी (गोविंद इण्डेन-बालोद)
05.श्री स्वदीप कुजूर ( स्वदीप इण्डेन-भिलाई)
चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए थे । चुनाव की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से प्रारम्भ थी। इसी कड़ी में 03 अगस्त तक नामांकन दाख़िल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी । नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन आवेदन , जमा किया जाना , स्क्रूटिनी एवं नाम वापसी की प्रक्रिया निर्धारित की गई थी ।
अध्यक्ष पद के एकल चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर श्री मरकाम को बधाई देने वालो का तांता लग गया ,नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आगामी 27 अगस्त को रायपुर में एलपीजी फेडरेशन द्वारा आयोजित आम सभा मे अपनी प्रदेश स्तरीय नवीन कार्यकारणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की वरिष्ठ वितरकों से सलाह मशविरा करके घोषणा करेंगे ।निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष जायसवाल एवं टीम के सभी पदाधिकारियों ने श्री विकास मरकाम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।