नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष बन सकते है 17 अगस्त को भाजपा विधायक दल मे होगा फैसला
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर (हाईटेक न्यूज़)14 अगस्त 2022 भाजपा हाइकमान ने 09 अगस्त को विष्णु देव राय की जगह बिलासपुर सांसद अरुण साव को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष नामजद किया है। उस तारीख़ से ही इस बात को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई थी कि छत्तीसगढ़ में 2018 के चुनाव के बाद से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे धरमलाल कौशिक की जगह नया नेता चुना जा सकता है। सुगबुगाहट के बीच कई नाम भी सामने आए। जिनमें जांजगीर के विधायक नारायण चंदेल (पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ) शिवरतन शर्मा , अजय चंद्राकर के नाम भी चर्चा में रहे हैं। हालांकि इस बात को लेकर अभी अधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन 17 अगस्त को रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाए जाने की खबरों के बीच माना जा रहा है कि इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए नाम पर मुहर लग सकती है। खबर है कि ठाकरे परिसर में 17 अगस्त को होने वाली बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अरुण जामवाल ,प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव भी शामिल होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा के 14 विधायक शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग सकता है।
ज्ञातव्य है कि भाजपा संघठन आगामी वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्ता रूढ़ होने के लिए छत्तीसगढ़ में संघठन में बदलाव लाने के लिए पूरे सिस्टम में बदलाव की मानसिकता बना चुका है उसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष के बदलाव की सुगबुगाहट चल रही है ,उसके बाद जिला स्तरीय भाजपा ,भाजपा युवा मोर्चा ,महिला संघठन ,ब्लॉक स्तरीय बदलाव किए जाने की संभावना है ।