भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर (हाईटेक न्यूज)13 अगस्त 2023 छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सांसद अरुण साव शनिवार करीब दो बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। अरुण साव के स्वागत के लिए विमानतल पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायपुर सांसद सुनील सोनी,पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर, सौरभ सिंह, महेश गागड़ा ,अंजय शुक्ला सहित भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं साव के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे ,प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम राजधानी आगमन पर हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह एवं खुशी की लहर देखी गई । इस दौरान मीडिया से बातचीत में नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, चुनाैती तो है लेकिन उसका सामना डटकर करेंगे।
उन्होंने कहा, 2023 में छत्तीसगढ़ में फिर कमल खिलाएंगे।
अरुण साव सीधे एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचे । भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जोरदार स्वागत ,आतिशबाजी एवं माल्यर्पण से किया ।
भाजपा में बदलाव के बाद गुटों में बंटी राजनीति सामने आई
इधर, छत्तीसगढ़ भाजपा में बदलाव के बाद गुटों में बंटी राजनीति अब खुलकर सामने आ रही है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बिना किसी गुट वाले अरुण साव का चयन किया। इसके बाद से डा रमन सिंह और उनके विरोधी खेमे के नेताओं की सक्रियता अचानक कम हो गई है।
साव की नियुक्ति के बाद से पार्टी का एक धड़ा सन्नाटे में आ गया है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अरुण साव ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इससे भाजपा की आंतरिक राजनीति गरम हो गई है। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो साव के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। ऐसे में रायपुर शहर सहित सभी जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष के लिए खींचतान शुरू हो गई है।
वहीं, मोर्चा-प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी बदलाव होगा। युवा मोर्चा के लिए राजधानी रायपुर के ओबीसी वर्ग के एक युवा नेता की दावेदारी सामने आ रही है। वहीं, जशपुर के एक युवा आदिवासी नेता भी संघ के भरोसे ताल ठोंक रहे हैं।
दोनों नेता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में है। वहीं, रायपुर जिलाध्यक्ष के लिए सामान्य वर्ग के एक पार्षद चुनाव हारे नेता की दावेदारी सामने आ रही है। हालांकि यह संकेत मिल रहे हैं कि रमन सरकार के समय सत्ता या संगठन में भागीदार रहे नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। इस फार्मूले पर पार्टी चलती है, तो रायपुर शहर जिलाध्यक्ष पद पर भी किसी नए चेहरे को मौका मिल सकता है ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक पूर्व छात्र नेता अंजय शुक्ला ने भी सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव का अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया ।