जिले में कुपोषित बच्चों और एनीमिक महिलाओं का किया जा रहा जांच और उपचार सुपोषण की ओर बढ़ते कदम
(अशोक कुमार अग्रवाल)
जांजगीर चांपा (हाईटेक न्यूज) 23 अगस्त 2022 कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जांच एवं माताओं के हिमोग्लोबिन के स्तर का परीक्षण कर एनीमिक माताओं की पहचान की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना पामगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाकर चिकित्सक के परामर्श से नि:शुल्क दवाईया स्वास्थ्य विभाग से तथा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत 500 रूपये तक की दवाईया बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदान की जा रही है तथा चिकित्सकों द्वारा अभिभावकों को उचित परामर्श भी दिया जा रहा है। जिसमें विकासखंड पामगढ़ के परियोजना अधिकारी श्री यू. एस. अनंत एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री सौरभ यादव के द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर अपने मैदानी अमले के सक्रिय योगदान से निरंतर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।