युवाओ को रोजगार दो भूपेश सरकार डा.खिलावन साहू
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर (हाईटेक न्यूज)24 अगस्त 2022 भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित हल्ला बोल मुख्यमंत्री निवास घेराव में सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ खिलावन साहू के अगुवानी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सक्ती विधानसभा के चारों मंडल से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचे। डॉ खिलावन के नेतृत्व में, सक्ती,बाराद्वार एवं चांपा स्टेशन से ,सक्ती,बाराद्वार एवं सारागांव मंडल के कार्यकर्ता शिवनाथ एक्सप्रेस एवं जनशताब्दी एवं हसदेव एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचे साथ ही सक्ती ग्रामीण, सक्ती नगर, बाराद्वार तथा सारागांव मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क मार्ग से भी मुख्यमंत्री निवास घेराव में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री निवास घेराव करते समय सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी, विधायक सौरभ सिंह ,पूर्व मंत्री केदार कश्यप ,पूर्व विधायक डा. खिलावन साहू , जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर केंद्रीय जेल रायपुर जाया गया । डा.साहू ने बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से चुनाव के समय हर वर्ग से वादा किया गया था जिस कारण उनकी सरकार बनी आज चार साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया है जिससे प्रदेश का हर वर्ग नाराज है, युवाओं से किए वादे को पूरा नहीं करने के खिलाफ प्रदेश के युवाओं के सम्मान में युवा मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव का आयोजन किया गया , जिसमें सैकड़ों की संख्या में सक्ती विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे,और जिस प्रकार पूरे छत्तीसगढ़ से एक लाख की संख्या में युवाओं का एक हुजुम आज रायपुर पहुंचा आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार सत्ता से कोसों दूर हो जाएगी। मुख्यमंत्री निवास घेराव में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री कन्हैया गोयल, मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, संतोष राठौर,प्रेम पटेल,प्रभाष सिंह, महामंत्री रामनरेश यादव,अमन डालमिया,दीपक ठाकुर,प्रमोद देवांगन,,रवि गवेल,गेंदराम मनहर,,रंजन सिन्हा, सत्येंद्र सोनी , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जगन्नाथ बरेठ, योगेंद्र साहू, महामंत्री गोविंदा साहू,जागेश्वर कौशिक, राम दयाल कंवर, महावीर राठौर, जय भवानी देवांगन, हेतराम देवांगन,नरोत्तम पटेल,बसंत सूर्या. राकेश अग्रवाल,राजू यादव,दाऊ राम राठौर,अरुण साहू,अभिषेक शर्मा,दादू केवट,चेतन साहू,दिनेश साहू, राधे श्याम साहू,दादू चंद्रा,नकुल राठौर,राम रतन राठौर,पवित्रपाल नामदेव,शंकर महंत,राहुल जय सवाल,अरूण शर्मा,राजकमल राठौर,मनोज सोनी, कमल राठौर,,चिराग अग्रवाल , कार्तिकेश्वर राठौर,रामेश्वर निराला, शिव राठौर ,योगेश पटेल ,रमेश गुप्ता,श्याम सिदार,तुलेश जय सवाल,अंशुमन जोशी,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।