जनशताब्दी एक्सप्रेस के अनियमित परिचालन से मुसाफिरों की परेशानी बढ़ी ,रेल्वे को कोई सरोकार नही
( अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती (हाईटेक न्यूज)27 अगस्त 2022
रायगढ़ से गोंदिया जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 12069 एवं गोंदिया से रायगढ़ आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 12070 विगत 3 माह से घण्टो विलंब से चल रही है प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से नहीं चलकर 4-5 घण्टे विलंब से चल रही है जिससे चलते इस ट्रेन में चलने वाले मुसाफिर हलकान हो रहे है ।
बताया जाता है कि ट्रेन प्रतिदिन रायगढ़ से अपने निर्धारित समय से चलने के बाद किरोड़ीमल – भूपदेवपुर रेल्वे स्टेशन के मध्य घण्टो अकारण खड़ी कर दी जाती है जबकि इस ट्रेन का उक्त स्टेशन में कोई स्टॉपेज भी नही है । सूत्रों ने बताया कि उक्त स्टेशन में गुड्स ट्रेन का आवागमन अत्यिधित संख्या में होने के कारण जानबूझकर प्रतिदिन लेट कर दी जाती है जिससे इस रूट में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी आर्थिक ,मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही राजधानी रायपुर एवं न्यायधानी बिलासपुर तक कि यात्रा करने वाले मरीजों ,बुजुर्गों ,सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों के साथ साथ आम जनता को प्लेटफार्म में मच्छरों ,गंदगियों के बीच मजबूरी में यात्रा करनी पड़ती है ,सफर मे महिलाओं के साथ साथ छोटे बच्चों को भी असीम कष्ट भरी यात्रा करनी पड़ती है ।
गोंदिया से वापसी में भी यह ट्रेन वहाँ से काफी विलंब से रवाना होती है जिससे देर रात्रि लगभग 3 -4 बजे तज रायगढ़ पहुँच जाए तो गनीमत समझो ,रेल्वे की इस लालफीताशाही ,मनमानी के चलते जहां आम आदमी एक्सप्रेस ट्रेन का ज्यादा किराया भी देकर पेसेंजर ट्रेन से भी गई गुजरी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने मजबूर है ।
द पु म रेल्वे बिलासपुर का ज़ोन मुख्यालय ,संभागीय मुख्यालय होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा अपनी आंखों में पट्टी बांधकर आम जनता को परेशान होता देख रहे है इन्ही अधिकारियों द्वारा जब भी अपने क्षेत्र की यात्रा करनी पड़ती हैं तो रेल्वे का विशेष सेलून इन महोदय लोगो की सेवा में बिना किसी रुकावट के निर्बाध गति से किया जाता है ।
रेल्वे के GM एवं DRM अधिकारियों द्वारा अपने AC चेम्बर से बाहर निकलकर यह भी देखना गवारा करते कि उनके ज़ोन में यात्री किस तरह परेशानी का सामना करते हुए सफर करते है ।
गोंदिया जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 12069 में हाई टेक न्यूज़ के प्रधान संपादक भी आज आवश्यक मीटिंग में शामिल होने सकती से रायपुर जा रहे थे उन्होंने बताया कि यह ट्रेन लगभग 10 बजे अभी चाम्पा स्टेशन पहुँची है ।