11 सितम्बर को अस्तित्व में आएगा नवगठित सकती जिला मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती(हाईटेक न्यूज)01 सितंबर 2022 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 11 सितंबर रविवार को नवगठित सकती जिला का औपचारिक शुभांरभ करेंगे मुख्यमंत्री के प्रस्ताविक दौरे एवं सकती जिले के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर आज जांजगीर चाम्पा जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ,पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ,सकती जिले के OSD प्रशासन नूपुर राशि पन्ना ,OSD (पुलिस)एम एल अहिरे के साथ आज कलेक्टर -पुलिस अधीक्षक के प्रस्तावित कार्यालय जेठा(सकती) का निरीक्षण किया इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ,एस डी एम रैना जमील सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत वर्ष 15 अगस्त 2021 को सकती सहित 3 अन्य स्थानों को जिला बनाने की घोषणा की थी ,जांजगीर चाम्पा जिले का विभाजन कर सकती को नया राजस्व जिला बनाने हेतु आवश्यक सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है ।
सकती जिला अस्तित्व में आने की देरी की वजह सकती विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का शासकीय कार्य से विदेश प्रवास बताया जा रहा है उनके इसी सप्ताह स्वदेश लौटने के बाद सकती जिले का शुभारंभ होगा ।
जांजगीर चाम्पा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आज सभा स्थल ,हेलीपैड ,प्रस्तावित भवनों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । नवगठित सकती जिला में तीन विधानसभा चंद्रपुर ,सकती एवं जैजैपुर आएंगे जिसमे ब्लॉक मुख्यालय डभरा ,मालखरौदा ,सकती एवं जैजैपुर शामिल होगा ।