अकलतरा विकास योजना (प्रारूप) 2031 मानचित्र प्रकाशित
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज )18 नवम्बर, 2021 जिले के अकलतरा निवेश क्षेत्र में सम्मिलित 13 ग्रामों (परसाई खटोला, बरगवां, खोंड़, खिसोरा, लिलवाडीह, अमरताल किरारी, तरौद, मुरलीडीह, पकरिया लटिया) की विकास योजना का प्रारूप संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा तैयार की गई है। उक्त विकास योजना प्रारूप प्रकाशन की सूचना का छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 की उपधारा (1) के अधीन 17 नवम्बर को कार्यालयीन समयावधि (30 दिवस) में आम जनता के अवलोकनार्थ हेतु संभागीय आयुक्त कार्यालय, संभाग बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय, जिला-जांजगीर-चांपा, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय, जांजगीर-चांपा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद् अकलतरा, छत्तीसगढ के कार्यालयों में प्रकाशन किया गया। सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश ने बताया कि नगर पालिका परिषद अकलतरा की सभाकक्ष में अकलतरा विकास योजना प्रारूप प्रकाशन एवं पुस्तक की विमोचन विधायक श्री सौरभ सिंह के कर कमलों से किया गया। विधायक द्वारा विकास योजना के बारे जानकारी दी गई । श्री विनीत नायर संयुक्त संचालक एवं संयोजक, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर द्वारा बताया गया कि शहर एव ग्राम का सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित विकास के लिये ही विकास योजना का प्रकाशन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष , नगरपालिका परिषद अकलतरा, पार्षदगण, नगरपालिका परिषद अकलतरा, निवेश क्षेत्र में शामिल ग्रामों की सरपंचगण, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जांजगीर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद अकलतरा, नगर तथा ग्राम निवेश जांजगीर एवं नगर पालिका परिषद अकलतरा के कर्मचारी उपस्थित थे।