क्वालिटी इंस्पेक्टर रविन्द्र रामटेके का एक और नया कारनामा
(अशोक कुमार अग्रवाल)
कोरबा (हाईटेक न्यूज) 04सितंबर 2022कोरबा में पदस्थ नॉन गोडाऊन के क्वालिटी निरीक्षक के व्यवहार से राइस मिल संचालको में रोष व्याप्त है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना मोटी रकम लिए किसी का भी कोई काम नही करते है एवं हमेशा कहते रहते है कि मेरी ऊपर तक पहुँच है मेरा कोई कुछ भी नही बिगाड़ सकता है ,मै अपने से बड़े अधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों को मोटी रकम हर माह देता रहता हूँ ,ज्ञातव्य है कि पूर्व में धमतरी जिला में क्वालिटी इंस्पेक्टर के पद में रह कर रामटेके ने कई कारनामे किए, जैसे लाट आए बिना ही पेपर बनाना है, अजब गजब कारनामों के लिए बहुत ही फेमस है व्यक्ति थोड़े से प्रलोभन लेकर के उल्टे सीधे काम करना , क्वालिटी के आड़ में मिलर्स को ब्लैकमलिंग कर उससे जबरन उगाही करना यह सब कार्य इनका शुरू से ही रहा है। दिनांक 29/0 8/2022 को भी उसने एक मिलर का नॉर्मल चावल जो कि कोरबा गोडाउन में खाली हुआ था उसका पेपर रोककर 30 तारीख को खाली हुए चावल का पेपर पहले बना दिया जिसके कारण 29 तारीख वाले का चावल पेपर अभी तक बनना बाकी है,उसी कड़ी में आज इन्होंने दिनांक 3/09/2022 को कोरबा के खरमोरा नान गोडाउन में भी कुछ ऐसा ही अजब कारनामा किया । रामटेके आज कोरबा के पास उरगा गोडाउन में सुबह दो-तीन लौट चावल देख कर के अपने घर धमतरी के लिए निकल गए। और कोरबा स्थित खरमोरा नान गोडाउन में वहां गए बिना वहां एक मिलर्स का दो लॉट खाली हुआ था, जिसका लॉट नंबर 11 597,11817 है जिसे देखे बिना ही उसकी गुणवत्ता जांचें बिना ही बीस हजार रुपए लेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारी को आदेश करके अपने नाम से पेपर बनवा दिया । उन्होंने इतना बड़ा कृत्य ।
पीडीएस वितरण प्रणाली में चावल की गुणवत्ता जांचे बिना इस तरह चावल स्वीकार करना घोर लापरवाही मानी जाएगी। इस प्रकरण का पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कर रामटेके पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ।