आत्महत्या की रोकथाम के लिए मसीह अस्पताल चाम्पा द्वारा संगोष्ठि 10 सितंबर को आयोजित (धारणा अग्रवाल)
चाम्पा (हाईटेक न्यूज)09 सितंबर 2022 टास्क फोर्स समिति ,सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना ,मसीह अस्पताल चाम्पा के तत्वाधान में आत्महत्या की रोकथाम के लिए दिनांक 10 सितंबर शनिवार को मिशन अस्पताल चाम्पा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जय थवाईत ,अध्यक्ष नगर पालिका ,विशिष्ट अतिथि गण डॉ आराध्या राहुल कुमार ,एस डी एम ,चाम्पा , चंद्रशिला जायसवाल ,तहसीलदार ,श्रीमती संध्या चंद्रसेन ,सचिव ,विश्वास वेलफेयर समिति ,बिलासपुर ,अशोक अग्रवाल ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ,सकती एवं जिला उपसंचालक कृषि विभाग ,जिला स्वास्थ्य विभाग के सर्जन एवं मनोचिकित्सक अधिकारी,थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ,व हरदेव देवांगन ,उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद चाम्पा द्वारा आत्महत्या की रोकथाम के लिए उस पर अपना विचार प्रकट करेंगे ,ताकि आत्महत्या की रोकथाम को रोक सके ।
ज्ञातव्य है कि सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना एवं मसीह अस्पताल ,चाम्पा द्वारा वर्ष 2020 से बलौदा एवं बम्हनीडीह ब्लॉक् जागरूकता एवं शिक्षा के द्वारा समुदाय के विभिन्न हितग्राहियों के साथ आत्महत्या को कम करने का निरंतर प्रयास करते आ रहे है ।