नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सकती ने पत्रकार वार्ता में अपनी प्राथमिकता एवं अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही सामाजिक दायित्व में सहयोग मांगा

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सकती ने पत्रकार वार्ता में अपनी प्राथमिकता एवं अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही सामाजिक दायित्व में सहयोग मांगा

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती (हाईटेक न्यूज)10 सितंबर 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 09 सितंबर को नवीन जिला सकती के शुभारंभ के पश्चात प्रदेश के 33 वा जिला के रूप में स्थापित सकती जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने आज दूसरे दिन ही नवीन सकती जिले के प्रिंट मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,वेव पोर्टल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के पत्रकारों को अपने नवीन जिला कार्यालय जेठा (सकती) में प्रेस वार्ता हेतु आमंत्रित कर उपस्थित सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से सुझाव आमंत्रित किया ,उन्होंने नए जिले सकती के सम्बंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही पुलिस सामाजिक दायित्व में अपनी महती भूमिका निभाएगी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में आने से पहले सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है ।
पुलिस अधीक्षक श्री अहिरे ने कहा कि नवगठित सकती जिला सीमित संसाधनों के बावजूद आप हम सभी के सहयोग से नवनिर्माण करना है ,उन्होंने मीडिया के सभी साथियों से आग्रह किया कि आप सभी लोग सकारात्मक खबरों का प्राथमिकता के साथ प्रकाशन करें ।
उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ स्थापना के बाद तीन जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके ,रायपुर में ट्रैफिक पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में ट्रेफिक व्यवस्था में काफी कुछ काम किया था । जांजगीर चाम्पा जिले में कमांडेंट के रूप में काम कर चुके है ।
पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि उनका विभाग समय समय पर श्रमदान ,पर्यावरण संरक्षण ,वृक्षारोपण सरंक्षण आदि जनहित के मुद्दों पर जनसहयोग से काम करेगा ,नेशनल हाइवे ,राज्य मार्गो पर गौ माताओ के सड़क पर आ जाने के कारण अक्सर रात के समय होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने ,भारी वाहनों को रात्रि में नेशनल हाइवे मार्ग पर खड़ी करने ,शराब पीकर गाड़ी चलाने आदि जैसी स्तिथि निर्मित होने पर रोकथाम हेतु प्रयास किये जायेंगे ।
श्री अहिरे ने आगे कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से सकती कि एक अलग ही सांस्कृतिक प्रसिद्धि रही है उस प्रसिद्धि को अब और आगे ले जाने का समय आ गया है ।
उन्होंने खबर प्रकाशित करने से सावधानी बरतने का आग्रह किया है ताकि किसी का अहित नही हो सके ।
उन्होंने बताया कि कल ही उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने जिले के सभी थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियो की आज ही एक बैठक बुलाई थी ,उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश अधीनस्थों को दिया गया है कि थाना क्षेत्र में आने वाले पीड़ित व्यक्ति की त्वरित न्याय दिलाने ,पुलिस ,मीडिया एवं जनता से बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये हैं । प्रेस वार्ता के दरमियान उपस्तिथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह का भी सभी मीडिया प्रतिनिधियों से परिचय कराते हुए कहा कि वे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य संपादित करेंगी साथ ही साथ घटनाक्रम की जानकारी भी समय समय पर मीडिया को उपलब्ध कराएगी ,उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनके विभाग का खुद का कार्यालय एवं भवन भी नही है ,सकती पुलिस थाना आगे चलकर कोतवाली थाना के रूप में तब्दील हो जाएगा ,उन्होंने कहा कि आगे चलकर सकती में महिला थाना ,रक्षित बल जैसी अन्य सुविधाएं की व्यवस्था की जाएगी ,सकती क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाकर चौक चौराहों में यातायात को नियंत्रित करने ट्रेफिक सिंगल का प्रस्ताव भी है ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।
इस अवसर पर काफी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्तिथ थे ।
जिला सकती प्रेस क्लब सकती के सभी सदस्यों ,पदाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक ,एवं एएसपी का फूलों का गुलदस्ता से स्वागत किया ,आभार प्रदर्शन के बाद प्रेस वार्ता समाप्त करने की घोषणा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

Sun Sep 11 , 2022
आत्महत्या रोकथाम दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन जागरूकता रैली निकालकर दिया गया लोगों को संदेश… नपाध्यक्ष जय थवाईत के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन (कुलवंत सिंह सलूजा द्वारा) चांपा(हाईटेक न्यूज)10 सितम्बर 2022 सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना (मसीह अस्पताल चांपा) में आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo