चाम्पा से स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को जय माँ वैष्णदेवी यात्रा के लिए रवाना होगी

चाम्पा से स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को जय माँ वैष्णदेवी यात्रा के लिए रवाना होगी

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती/चाम्पा (हाईटेक न्यूज)12सितंबर 2022 जय माँ वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 9वीं बार एक स्पेशल श्रद्दालु ट्रैन 27 अक्टूबर से चांपा से हरिद्वार वैष्णदेवी देवी के लिए रवाना होगी.जो श्रद्धालु वैष्णो देवी दरबार का दर्शन करना चाहते हैं, वे इस स्पेशल ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं.इस यात्रा में टिकट बुक करने वाले यात्री को ट्रेन से आने-जाने के साथ ही भोजन- चाय-नाश्ते ठहरने का भी पूरा इंतजाम रहेगा. बीच में हरिद्वार में गंगा स्नान की भी व्यवस्था की गई है.समिति ने इस यात्रा में सहयोग राशि का खर्च 6500/- रुपये प्रति  यात्री निर्धारित किया गया है.इसमें माता वैष्णो देवी कटरा में रहने-खाने, आने-जाने के साथ ही देवी के दिव्य दरबार के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं. इसकी बुकिंग 14 सितंबर से शुरू की जा रही है, इसलिए टिकट वितरण पहले आओ  पहले पाओ के आधार पर  की जायेगी.

चांपा की ट्रेन की है विशेष महता

जानकारी के लिए बता दें कि विगत 8 वर्ष से जय माँ वैष्णदेवी यात्रा सेवा समिति क्षेत्र के लगभग हजारों की संख्या में धार्मिक  स्थल में श्रवणकुमार बनकर निःस्वार्थ सेवाभाव से अपना बड़ा योगदान देता आ रहा है.इस धार्मिक यात्रा की मांग बहुत अधिक है क्योंकि लोग पारिवारिक वातावरण में  मंदिरों आदि के दर्शन शांति और सुकून के साथ करना चाहते हैं. इस काम में समिति अपनी महती भूमिका निभाता है और समिति अपने सेवादारी प्रमुख सदस्यों का पूरा इस्तेमाल करते हुए यात्रियों की मदद करता है. इस यात्रा में श्रद्धालु बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जहां यात्री को हर तरह की सुविधा देते हुए दर्शन-भ्रमण का आनंद दिया जाता है. समिति द्वारा कराये जाने वाले यात्रा व सदस्यों की ट्रेन में कई जानी वाली सेवाभाव का सर्वत्र चर्चा है.जो क्षेत्र में मिशाल बना हुआ है. और श्रद्धालु इस यात्रा में परिवार सहित जाने के लिए उत्साहित होते हैं.

9वीं बार रवाना होगी चांपा से ट्रैन

समिति द्वारा माता वैष्णो देवी धार्मिक यात्रा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रेन चांपा स्टेशन से रवाना होगी. इसके लिए पहले ही डिडवानिया कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय से टिकट बुक करना होगा. इसका कुल किराया 6500/- रुपये रखा गया है.5 वर्ष के बच्चों के लिए निःशुल्क और उसके बाद 10 वर्ष तक के बच्चों का 4100/-रुपये लिया जायेगा जिसमे बर्थ दिये जाने का प्रावधान नहीं है.इसमें रहने-खाने, आने और जाने और मिनरल वाटर सबका खर्च शामिल है. ट्रेन के टिकट का पैसा भी इसी में शामिल है. साथ ही, कटरा होटल में ठहरने का इंतजाम समिति की ओर से ही किया जाएगा. आपको बस अपना सामान लेकर ट्रेन में बैठ जाना है.
उक्ताशय की जानकारी जय मां वैष्णो देवी सेवा समिति चांपा के सदस्यों ने रंगमहल रिसॉट में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व हिंदी दिवस पर लेख अनामिका संजय अग्रवाल की कलम से

Wed Sep 14 , 2022
विश्व हिंदी दिवस पर लेख अनामिका संजय अग्रवाल की कलम से (अशोक कुमार अग्रवाल) सकती/खरसिया(हाईटेक न्यूज़)14 सितंबर2022आज विश्व हिंदी दिवस है ,हिंदी हमारी मातृ भाषा है इस सम्बंध में खरसिया की समाज सेविका एवं उभरती हुई रचनाकार ,लेखक अनामिका संजय अग्रवाल ने ‘हाईटेक न्यूज़” को हिंदी दिवस पर अपनी रचना […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo