कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बीएलओ के कार्य की प्रशंसा की
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज़)14 सितम्बर 2022 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर (छ०ग०) एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ अन्तर्गत समस्त मतदाताओं का मतदाता परिचय पत्र में आधार नं० का लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) श्री आर के तम्बोली तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) श्री अश्विनी चन्द्रा के कुशल मार्गदर्शन में बूथ में कार्यरत् बीएलओ श्री प्रदीप लहरे भाग संख्या 82 मेंकरी द्वारा 100 प्रतिशत, श्री चन्द्रशेखर देवागन भाग संख्या 206 मोहतरा के द्वारा 99.82 प्रतिशत, श्री आशाराम जांगड़े भाग संख्या 81 मुड़पार के द्वारा 99.65 प्रतिशत, श्री प्रवचन कुमार खुटे भाग संख्या 51 भदरा के द्वारा 98.84 प्रतिशत तथा श्री रामकुमार खुटे भाग संख्या 191 पचरी के द्वारा 98.82 प्रतिशत मतदाताओं का मतदाता परिचय पत्र में आधार नं0 का लिंक करने का कार्य किया गया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उनके कार्य की प्रशंसा की गई।